Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Update In India: देश में कोरोना के मामले बढ़े, 24 घंटे में सामने आए 1421 नए केस, इतने लोगों की मौत

Corona Update In India: देश में कोरोना के मामले बढ़े, 24 घंटे में सामने आए 1421 नए केस, इतने लोगों की मौत

अगर कोरोना के सभी आंकड़ों पर गौर करें तो अभी तक कुल 4,24,82,262 कोरोना मरीज सही हुए हैं और 5,21, 004 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हुई है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 27, 2022 10:03 IST
Corona Update In India
Image Source : PTI/REPRESENTATIONAL (FILE) Corona Update In India

Highlights

  • देश में कोरोना के मामले बढ़े
  • 24 घंटे में 1421 नए केस
  • 149 लोगों की 24 घंटे में मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 1421 नए मामले सामने आए हैं और 149 लोगों की मौत हुई है। इस समय भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 16,187 है। 

वहीं अगर कोरोना के सभी आंकड़ों पर गौर करें तो अभी तक कुल 4,24,82,262 कोरोना मरीज सही हुए हैं और 5,21, 004 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हुई है। देश में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है और अब तक कुल 1,83,20,10, 030 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है। 

इससे पहले देश में 24 घंटे के अंदर 1660 नए केस सामने आए थे। इस दौरान 2,349 लोग कोरोना से ठीक हुए थे। एक तरफ कोरोना का खतरा टला नहीं है, वहीं दूसरी तरफ दो साल तक बंद रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रविवार से फिर शुरू किया जा रहा है और इसके लिए देश के हवाईअड्डे और एयरलाइन कंपनियां पूरी तरह से तैयार हैं। 

बता दें कि कोरोना की वजह से 23 मार्च 2020 से ही नियमित उड़ानें बंद थी, लेकिन कोरोना केस कम होने के बाद भारत से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन रविवार से दोबारा शुरू हो रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement