Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Update In India: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1233 नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत

Corona Update In India: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1233 नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत

कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,30,23,215 पहुंच गई है। कोरोना के एक्टिव केस 14,704 हैं और कोरोना से कुल 4,24,87,410 लोग ठीक हो चुके हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 30, 2022 9:28 IST
Corona Update In India
Image Source : PTI/FILE Corona Update In India

Highlights

  • देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1233 नए मामले
  • 1876 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए
  • 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1233 नए मामले सामने आए हैं और 1876 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,30,23,215 पहुंच गई है। कोरोना के एक्टिव केस 14,704 हैं और कोरोना से कुल 4,24,87,410 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 5,21,101 है और कुल  1,83,82,41,743 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

वहीं अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 6,24,022 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कल तक कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 78,85,56,935 पहुंच गया है। ये जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है। देश में इस समय कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.20 फीसदी पहुंच गया है। 

जहां भारत में लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, वहीं पश्चिमी देशों में कोरोना एक बार फिर बढ़ रहा है।  मार्च में इटली, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में तेजी दर्ज की गई है। चीन में कोरोना का बढ़ना फिर से चिंता का कारण बन रहा है क्योंकि दुनियाभर में कोरोना फैलाने में चीन को ही जिम्मेदार माना जा रहा है। 

कोरोना की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी और इसके बाद इस वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई। अब चीन के शंघाई शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है। शंघाई में लोग सख्‍त लॉकडाउन के दौर से गुजर रहे हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement