Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Update: 24 घंटे में देश में करीब 13 हजार मामले, 76 हजार के पार हुए एक्टिव केस, जानें पॉजिटिविटी रेट

Corona Update: 24 घंटे में देश में करीब 13 हजार मामले, 76 हजार के पार हुए एक्टिव केस, जानें पॉजिटिविटी रेट

Corona Update: देश में कोरोना की वजह से अब तक 5,24,873 मौतें हुई हैं और 4,27,07900 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 1,96, 18, 66,707 लोगों के वैक्सीन लग चुकी है।   

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : June 20, 2022 11:47 IST
Corona Update
Image Source : PTI Corona Update

Highlights

  • देश में कोरोना की वजह से अब तक 5,24,873 मौतें
  • 4,27,07900 लोग कोरोना से ठीक हुए
  • देश में 1,96,18,66,707 लोगों के वैक्सीन लगी

Corona Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 12,781 नए मामले सामने आए हैं और 8,537 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इस दौरान 18 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव केस 76,700 हैं और प्रतिदिन का पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी है। देश में कोरोना (Corona Update) की वजह से अब तक 5,24,873 मौतें हुई हैं और 4,27,07900 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 1,96, 18, 66,707 लोगों के वैक्सीन लग चुकी है। बता दें कि इससे पहले रविवार को कोरोना के 12899 नए मामले सामने आए थे और शनिवार को 13216 नए मामले सामने आए थे। 11 जून को देश में कोरोना के 8582 केस, 12 जून को 8084 केस, 13 जून को 6594 केस, 14 जून को 8822 केस, 15 जून को 12213 केस, 16 जून को 12847 केस और 17 जून को 13079 केस सामने आए थे। देश में अगर रिकवरी रेट की बात करें तो वो 98.62 फीसदी है। 

महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना (Corona Update) के 4004 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले मुंबई में 2087 केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना से एक शख्स की मौत हुई है। शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 3883 केस सामने आए थे और 2 लोगों की मौत हुई थी। 

वहीं दिल्ली में रविवार को 1530 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। यहां पॉजिटिविटी रेट 8.41 फीसदी है। इससे पहले शनिवार को यहां 1534 मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 7.71 फीसदी है। गौरतलब है कि दिल्ली में ये पांचवां दिन लगातार है, जब एक दिन में 1300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement