Highlights
- देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार
- बीते 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए केस
- बीते 24 घंटे में 31 मरीजों की हुई मौत
Corona Update: भारत में कोविड-19 के 16,103 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,35,02,429 हो गयी है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 31 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,199 पर पहुंच गयी है। आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है।
संक्रमण की दैनिक दर 4.27 प्रतिशत
मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,143 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। संक्रमण की दैनिक दर 4.27 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,65,519 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 197.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले
शनिवार को देशभर में कोविड-19 के 17,092 नए मामले सामने आए थे, वहीं 29 लोगों की जान चली गई थी। इनमें से 15 लोग केरल के थे। कल के मुकाबले आज नए मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन ये कोई बड़ा अंतर नहीं है। इसलिए जरूरी है कि कोरोना को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। साल 2020 से ही कोरोना ने जिस तरह से तबाही मचाई है, उसे देखते हुए हर दिन बढ़ रहे मरीजों की संख्या एक बार फिर डराने लगीं हैं। सबसे ज्यादा केस केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज किए जा रहे हैं। पंजाब, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में भी नए मामलों में इजाफा हुआ है।