Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Update: जुलाई में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर, जानें बीते 24 घंटे में कितने आए केस

Corona Update: जुलाई में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर, जानें बीते 24 घंटे में कितने आए केस

Corona Update: विशेषज्ञों के मुताबिक देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39% पर पहुंच गया है। ये दर 5% से ऊपर जाती है, तो संक्रमण बेकाबू माना जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना की चौथी लहर जुलाई में आ सकती है। ये अक्टूबर तक चलेगी और अगस्त में इसका पीक होगा। 

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published on: June 26, 2022 12:00 IST
देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11, 739 नए केस - India TV Hindi
Image Source : PTI देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11, 739 नए केस 

Highlights

  • जुलाई में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर
  • लहर अक्टूबर तक चलेगी और अगस्त में इसका पीक होगा
  • डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39% पर पहुंचा, दर 5% से ऊपर जाते ही संक्रमण बेकाबू माना जाता है

Corona Update: कोरोना 2020 से ही पूरी दुनिया को डरा रहा है। कभी इसकी रफ्तार कम हो जाती है, तो कभी इतनी तेज कि संभलना मुश्किल हो जाता है। तमाम तरह के उपाय इसे रोकने के लिए किए जा रहे हैं फिर भी यह जड़ से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस साल जनवरी-फरवरी में हम कोरोना की तीसरी लहर को झेल चुके हैं। मार्च में रफ्तार धीमी हुई, लेकिन एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए विशेषज्ञ चौथी लहर आने का अनुमान लगा रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39% पर पहुंच गया है। ये दर 5% से ऊपर जाती है, तो संक्रमण बेकाबू माना जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना की चौथी लहर जुलाई में आ सकती है। ये अक्टूबर तक चलेगी और अगस्त में इसका पीक होगा। 

नए मामलों में 70,265 से ज्यादा का इजाफा 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में बीते 24 घंटे में 11, 739 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है, वहीं 25 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मात्र पांच दिनों में ही नए मामलों में 70,265 से ज्यादा का इजाफा हुआ है। देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके मरीज़ों की संख्या बढ़कर 4,33,89,973 पर पहुंच गई। उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 92,576 हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,999 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 92,576 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है। वहीं, मरीज़ों के संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 797 की बढ़ोतरी हुई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दो दिन पहले विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने उन राज्यों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया, जहां कोरोना तेजी से फैल रहा है। विशेषज्ञों और अधिकारियों के पैनल में डॉ. भारती प्रवीण पवार, राज्य मंत्री, स्वास्थ्य मंत्रालय, डॉ. वी के पॉल, संयुक्त सचिव, नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 के अधिकारी और अन्य मौजूद रहे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement