Highlights
- कोरोना वायरस संक्रमण के 20,409 नए मामले
- देश में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत
- उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,988 रह गई है
Corona Update: देश में कोरोना अभी भी कम नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली, गुजरात, बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र ये ऐसे राज्य हैं, जहां रोजाना 1000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात में 5 महीने बाद 1000 से ज्यादा केस आए हैं। इसी बीच बूस्टर डोज के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बूस्टर डोज लगवाएं। इसी बीच भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,409 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,79,730 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,988 रह गई है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 32 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ताजा मामलों में देश में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,258 हो गई। देश में कोविड.19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,988 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,335 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है।
दैनिक संक्रमण दर 5.12 फीसदी
आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 5.12 प्रतिशतए जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.82 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,33,09,484 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 203.60 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आए
पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में सामने आए। यहां सबसे ज्यादा 2203 कोरोना केस मिले हैं। वहीं कर्नाटक में 1889, केरल में 1837, तमिलनाडु में 1712 और पश्चिम बंगाल में 1495 केस मिले हैं। इसके अलावा दिल्ली में 1128 नए मामले कोरोना के मिले हैं। दिल्ली में पिछले एक माह में सबसे ज्यादा केस हैं।
सबसे ज्यादा पॉजिटिव रेट पश्चिम बंगाल और दिल्ली में
देश में कोरोना का पॉजिटिव रेट 5.12 फीसदी हो गया है। वहीं राज्यों के हिसाब से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल में पॉजिटिविटी रेट 1042 फीसदी हो गया है। इससे पहले बुधवार को यह रेट 855 फीसदी था। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई। बंगाल में एक्टिव केस 19 हजार 143 हैं।