Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Update: बीते 24 घंटे में देश में 1270 नए मामले, इतने लोगों की मौत

Corona Update: बीते 24 घंटे में देश में 1270 नए मामले, इतने लोगों की मौत

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,32,389 सैंपल टेस्ट किए गए।  वहीं कुल टेस्टिंग 78,73,55,354 हुई हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 28, 2022 10:17 IST
Corona Update In India
Image Source : PTI/FILE Corona Update In India 

Highlights

  • 24 घंटे में देश में कोरोना के 1270 नए मामले
  • देश में 31 लोगों की 24 घंटे में मौत हुई
  • देश में कोरोना के कुल मामले 4,30,20,723 पहुंचे

नई दिल्ली: देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1270 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 1567 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 

देश में कोरोना के कुल मामले 4,30,20,723 हैं और सक्रिय मामले 15,859 हैं। इस दौरान कुल रिकवरी केस  4,24,83,829 हैं और कुल 5,21,035 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेज है और अब तक 1,83,26,35,673 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। 

इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 1421 नए मामले सामने आए थे और 149 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,32,389 सैंपल टेस्ट किए गए।  वहीं कुल टेस्टिंग 78,73,55,354 हुई हैं। ये जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है। 

बता दें कि चीन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शंघाई के पुडोंग और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार से शुक्रवार तक लॉकडाउन लगाया गया है। चीन में कोरोना के मामले बढ़ना इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि यहीं से कोरोना पूरी दुनिया में फैलने की बात सामने आई थी। 

कहा जा रहा है कि चीन में बढ़ रहे कोरोना की वजह से एक बार फिर इकोनॉमी पर असर पड़ सकता है, जिससे वस्तुएं महंगी हो सकती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, चीन में इस महीने अब तक 56,000 से अधिक कोरोना के केस सामने आए हैं। इसमें ज्यादातर मामले उत्तरपूर्वी प्रांत से हैं।

चीन की कोरोना वैक्सीनेशन की दर लगभग 87 प्रतिशत है। लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है और वस्तुओं को उनके घरों में पहुंचाने के लिए चेकपॉइंट बनाए गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement