नई दिल्ली: भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रॉन अब तक 19 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 600 के पार पहुंच गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नए साल के जश्न को लेकर राज्य सरकारों ने कड़ी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद केजरीवाल सरकार ने रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। वहीं दुनिया के 118 देशों में अबतक ओमिक्रॉन पहुंच चुका है।