Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना का JN.1 वैरिएंट, अब तक 263 मामले दर्ज, सबसे ज्यादा केरल में संक्रमित

देश में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना का JN.1 वैरिएंट, अब तक 263 मामले दर्ज, सबसे ज्यादा केरल में संक्रमित

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की वजह से देश में संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 573 नए मामले आए हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: January 02, 2024 15:54 IST
भारत में कोरोना के मामले- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत में कोरोना के मामले

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 की वजह से भारत सहित कई देशों में संक्रमण की रफ्तार में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 573 नए मामले आए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 4,565 है। इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 के कुल 263 मामले सामने आए हैं, जिनमें से करीब आधे मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। 

10 राज्यों- केंद्र शासित प्रदेशों में JN.1 वैरिएंट के केस

अभी तक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वायरस के जेएन.1  वैरिएंट की मौजूदगी पाई गई है। आईएनएसएसीओजी के मुताबिक, इन राज्यों में केरल (133), गोवा (51), गुजरात (34), दिल्ली (16), कर्नाटक (8), महाराष्ट्र (9), राजस्थान (5), तमिलनाडु (4), तेलंगाना (2) और ओडिशा (1) हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर में देश में दर्ज किए गए कोविड के 239 मामलों में जेएन.1 पाया गया है, जबकि नवंबर में ऐसे 24 मामले सामने आए थे। 

 कई देशों से JN.1 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जेएन.1 को इसके तेजी से वैश्विक प्रसार के बाद इसे निगरानी में रखे जाने वाले स्वरूप के रूप में वर्गीकृत किया है, लेकिन साथ ही सीमित उपलब्ध साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जेएन.1 द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को वर्तमान में वैश्विक स्तर पर कम आंका है। हालांकि, हाल के सप्ताहों में कई देशों से जेएन.1 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। केंद्र ने देश में कोविड-19 के मामलों और JN.1 वैरिएंट पाए जाने की संख्या में बढ़ोतरी के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इस पर लगातार नजर बनाए रखने को कहा है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement