Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फिर डरा रहा कोरोना, दिल्ली और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे मामले

फिर डरा रहा कोरोना, दिल्ली और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 395 मरीजों के ठीक होने के बाद इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,410 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,488 हो गई।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: April 02, 2023 23:28 IST
Corona virus, Covid-19- India TV Hindi
Image Source : FILE कोरोना वायरस

Corona Aleart: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। हर रोज मामले बढ़ रहे हैं। लोगों की मौत हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए जाने वाले आंकड़े तीन साल पुराने जख्मों को फिर से ताजा कर रही हैं। इसमें भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र के आंकड़े बेहद ही डरावने हैं। यहां कोरोना से मौते भी हो रही हैं। 

दिल्ली में 429 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए

रविवार को जारी आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 429 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। सकारात्मकता दर 16.09% है। हालांकि, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है। सरकार के अनुसार मौजूदा समय में कोरोना के 1395 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 87 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें 24 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर और नौ मरीज वेंटलिटर सपोर्ट पर हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले दर्ज हुए 

वहीं महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,45,342 हो गई जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,444 हो गयी। इससे पहले, रविवार को राज्य में संक्रमण के 669 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 395 मरीजों के ठीक होने के बाद इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,410 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,488 हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुंबई शहर में 172 नए मामले दर्ज किए गए।

ये भी पढ़ें - 

निकाय चुनाव को लेकर BSP की बड़ी बैठक, प्रयागराज मेयर पद के उम्मीदवार के लिए अतीक की पत्नी शाइस्ता का नाम अभी भी लिस्ट में

राजस्थान और उत्तराखंड में बड़े सड़क हादसे, 7 लोगों की मौत और कई घायल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement