Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Cases: देश में आए कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमण से इतने लोगों की हुई मौत

Corona Cases: देश में आए कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमण से इतने लोगों की हुई मौत

Corona Cases: आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 90,707 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.20 प्रतिशत है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Aug 26, 2022 11:22 IST, Updated : Aug 26, 2022 11:29 IST
Representational Image
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • कोरोना संक्रमण से 68 लोगों की हुई मौत
  • अभी तक 88.43 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी
  • उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,340 मामलों की कमी हुई दर्ज

Corona Cases: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,256 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,43,89,176 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 90,707 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 68 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,556 हो गई।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

इन 68 मामलों में वे 29 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 90,707 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,340 मामलों की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.61 प्रतिशत हो गई। 

अभी तक 88.43 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी

ताजा आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 2.43 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.02 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अभी तक 88.43 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 4,22,322 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र में 6, राजस्थान और दिल्ली में चार-चार, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में तीन-तीन, जम्मू-कश्मीर, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल में दो-दो लोग की मौत के मामले सामने आए हैं।

पिछले साल थे इतने मामले

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement