छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 4120 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,27,433 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 136 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 222 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की।
राज्य में सोमवार को चार मरीजों की मृत्यु हुई है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 4120 नए मामलों में रायपुर से 1185, दुर्ग से 479, राजनांदगांव से 237, बालोद से 38, बेमेतरा से 10, कबीरधाम से नौ, धमतरी से 20, बलौदाबाजार से 49, महासमुंद से 33, गरियाबंद से 15, बिलासपुर से 459, रायगढ़ से 342, कोरबा से 426, जांजगीर-चांपा से 207, मुंगेली से 15, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 18, सरगुजा से 79, कोरिया से 67, सूरजपुर से 40, बलरामपुर से 21, जशपुर से 162, बस्तर से 54, कोंडागांव से 12, दंतेवाड़ा से 29, सुकमा से 28, कांकेर से 38, नारायणपुर से 11 और बीजापुर से 37 मामले हैं। राज्य में 19222 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में संक्रमण से 13,619 लोगों की मौत हुई है।
दूसरी तरफ, राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 19166 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब संक्रमण दर 25% पर पहुंच गई है। इस जानलेवा वायरस से 17 मौतें भी हुई हैं। वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 39873 हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है। मौजूदा संक्रमण दर 5 मई के बाद सबसे ज्यादा है। 5 मई को 26।36% संक्रमण दर थी।
अब राजधानी दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 65,806 तक पहुंच चुकी है जो बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा है। 15 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज दिल्ली में पाए गए हैं। 15 मई को 66,295 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा था। दिल्ली में कोरोना की इस तीसरी लहर में लगातार दूसरे दिन, 24 घण्टे में 17 मरीजों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में अब कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 25,177 तक पहुंच चुका है।