नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज संसद में कहा कि चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं वहीं भारत में कोरोना के मामले लगातार कम रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश हर दिन औसतन 153 केस दर्ज हो रहे हैं जबकि दुनिया में हर रोज औसतन 5.87 लाख केस सामने आ रहे हैं। जापान, साउथ कोरिया, इटली जैसे देशों में कोरोना के मामले में सतत वृद्धि देखी जा रही है। चीन में भी बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने और मौत की खबरें छप रही हैं।
उन्होंने कहा कि हम दुनिया में कोरोना की स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। राज्यों को सलाह दी जा रही है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं। सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर जो भी चुनौतियां और जो हालात हैं, उनपर पर लगातार नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरू से ही कोविड का बढिया मैनेजमेंट किया है और अच्छे परिणाम मिले हैं। राज्यों को वित्तीय सहायता देकर कोविड की चुनौतियों से निपटने मदद मिली है। केंद्र और राज्य ने साथ मिलकर 220.2 करोड़ वैक्सीन लगाकर रिकॉर्ड बनाया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-' क्रिसमस, नववर्ष आदि आनेवाले त्योहारों के मद्देनजर लोगों को सतर्क और जागरूक किया जा रहा है। प्रीकॉशन डोज की अहमियत के प्रति भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है। लोग अलर्ट रहें, मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं। हवाई अड्डों पर विदेश से आनेवाले यात्रियों की रैंडम जांच आज से शुरू कर दी गई है।'