Highlights
- पिछले 24 घंटों के दौरान 4,518 नए मामले सामने आए
- केरल में पॉजिटिविटी दर 9.87 फीसदी
- 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में 1,494 मामले सामने आए
Corona Cases: भारत में कोरोना के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 4 दिनों से लगातार 4 हजार केस रोज आ रहे हैं। इससे पहले 2 जून को देश में 4 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे। 3 जून को 3,945 नए मामले और 4 जून को 4,257 मामले सामने आए थे। सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 4,518 नए मामले सामने आए। वहीं अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,81,335 हुई। कोरोना से 9 नई मौतें हुई हैं। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,701 हो गया है। पॉजिटिविटी की दर देश में 1.03 फीसदी हो गई है।
केरल में पॉजिटिविटी दर 9.87 फीसदी
केरल में फिर कोरोना के नए मामले डराने लगे हैं। साल के शुरुआती महीनों में यहां कोरोना ने कहर ढाया था। अब फिर यहां केसेस बढ़ रहे हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1,544 नए केस सामने आए, जबकि 4 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 9.87% है।
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना फिर बढ़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, बॉलीवुड के शाहरुख खान, कटरीना कैफ सहित कई सितारे कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। ताजा मामले में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में 1,494 मामले सामने आए और 1 मरीज की मौत हो गई। वहीं दिल्ली में 343 नए केस और उत्तर प्रदेश में कोरोना के 125 मामले दर्ज किए गए।
तमिलनाडु में BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 मामले
वहीं तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। यहां BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 मामले मिले। मंत्री मा सुब्रमण्यन ने बताया कि 150 नमूनों में से 12 नमूने हैदराबाद की प्रयोगशाला में भेजे गए थे, जिनमें नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। चार लोगों में बीए-4 वैरिएंट व आठ लोगों में बीए-5 वैरिएंट मिला है।