Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना काल के दौरान रिहा किए गए कैदियों को लेकर आई बड़ी खबर, तिहाड़ के बाहर लगी कतार

कोरोना काल के दौरान रिहा किए गए कैदियों को लेकर आई बड़ी खबर, तिहाड़ के बाहर लगी कतार

सुप्रीम कोर्ट ने वैश्विक महामारी के दौरान रिहा किए गए सभी दोषियों और विचाराधीन कैदियों को 24 मार्च को निर्देश दिया था कि वे 15 दिन के भीतर सरेंडर कर दें।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: April 07, 2023 19:50 IST
prisoner- India TV Hindi
Image Source : PTI कोरोना काल में रिहा हुआ कैदी वापस जेल लौटा।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान आपातकालीन जमानत या पैरोल पर रिहा किए गए कैदियों को सरेंडर करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार को यहां तिहाड़ जेल के बाहर प्राधिकारियों के समक्ष इसके लिए कतार लगी रही। दिल्ली के कीर्ति नगर में हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए अपने दो भाइयों को जेल छोड़ने आए बजरंग सैनी ने कहा, ‘‘मेरे भाइयों को हत्या के मामले में पांच साल पहले गिरफ्तार किया गया था। वे 2021 में जेल से बाहर आए थे।’’ सैनी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस मामले का निकट भविष्य में निपटारा हो जाएगा और वे अपनी जिंदगी नये सिरे से शुरू कर पाएंगे। हमें पता है कि वे (आदतन) अपराधी नहीं है। उनसे गुस्से में यह अपराध हुआ।’’

सुप्रीम कोर्ट ने वैश्विक महामारी के दौरान रिहा किए गए सभी दोषियों और विचाराधीन कैदियों को 24 मार्च को निर्देश दिया था कि वे 15 दिन के भीतर सरेंडर कर दें। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली कारागार विभाग ने बताया कि 27 मार्च से पांच अप्रैल तक कुल 128 कैदी जेल लौटे हैं, जिनमें से 73 विचाराधीन कैदी और 55 दोषी हैं।

prisoner

Image Source : PTI
वापस जेल लौटा कैदी

हत्या के मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी नरेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘मुझे वसंत कुंज पुलिस थाने में हत्या के एक मामले में पकड़ा गया था। यह घटना करीब चार साल पहले हुई। मैं अगस्त 2021 में जेल से बाहर आया। जेल से बाहर आने के बाद मैं छोटे-मोटे अंशकालिक काम करता रहा।’’

यह भी पढ़ें-

अपनी पहचान उजागर न करने वाले युवा राजमिस्त्री ने कहा कि वह अपनी मां को छोड़ने के लिए तिहाड़ जेल आया है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां को लगभग तीन साल पहले पश्चिमी दिल्ली में हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह 2021 से (जेल से) बाहर थीं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement