Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेल हादसे की साजिश! पटरी पर रखा था टेलीकॉम का खंभा, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

रेल हादसे की साजिश! पटरी पर रखा था टेलीकॉम का खंभा, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

इन दिनों रेल पटरी पर लोहे या पत्थर जैसी चीजों को रखकर अपराधी ट्रेन डिरेलमेंट की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Sep 19, 2024 18:34 IST, Updated : Sep 19, 2024 19:13 IST
पटरी पर रखा टेलीकॉम का खंभा
Image Source : INDIA TV पटरी पर रखा टेलीकॉम का खंभा

नई दिल्ली: एक लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ ने एक बड़े रेल हादसे को टाल दिया। यह घटना उत्तराखंड के बिलासपुर रोड और रुद्रपुर सिटी के बीच की है। दरअसल, 18 सितंबर की रात को ट्रेन संख्या 12091 बिलासपुर रोड से रुद्रपुर की ओर जा रही थी। रात के करीब 10 बजे रहे थे। गाड़ी अपनी रफ्तार में गंतव्य की ओर बढ़ रही थी। इसी बीच लोको पायलट को ट्रैक पर कुछ रखा हुआ दिखा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। रात 10 बजकर 18 मिनट पर लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर/रुद्रपुर सिटी को सूचना दी कि उसे बिलासपुर रोड और रुद्रपुर सिटी के बीच किमी 43/10-11 पर ट्रैक पर एक 6 मीटर लंबा लोहे का खंभा मिला है। 

GRP ने 3 संदिग्धों को किया गिरफ्तार 

लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने के बाद पटरी पर रखे टेलीकॉम के पुराने खंभे को वहां से हटाया और फिर ट्रेन को सुरक्षित वहां से रवाना किया। उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक आरपीएफ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद इस बात की जांच शुरू कर दी है कहीं यह ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोई साजिश तो नहीं है। इस मामले में GRP ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ कि जा रही है।रेल पटरी पर जो खंभा रखा हुआ था उस खंभे के ऊपर सफेद पेंट से 43-10 लिखा हुआ है।

पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जब पटरी पर अलग अलग तरह की चीजें रखकर ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई है। हाल के दिनों में कानपुर और अजमेर में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं , जिसके बाद रेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। कहीं पटरी पर लोहे के टुकड़े रखे गए तो कहीं पत्थर रखकर ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। 

ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर 

पिछले दिनों कानपुर में रेल ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रख दिया गया था। वहां से गुजरनेवाली कालिंदी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची थी। उधर, अजमेर में भी रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड ब्लॉक रखा मिला था। यूपी के गाजीपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का एक बड़ा टुकड़ा पड़ा था जो स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के इंजन में फंस गया था और ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई थी।

रिपोर्ट-अनामिका गौड़

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement