प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी। हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी पहली यात्रा पूरी कर पाती इससे पहले ही इसके साथ एक विवाद जुड़ गया। विवाद तब शुरू हुआ जब पलक्कड़ के सांसद वीके श्रीकंदन के पोस्टर वंदे भारत एक्सप्रेस पर चिपकाए गए। इसे लेकर बीजेपी ने विरोध दर्ज किया तो विवाद शुरू हो गया।
वीके श्रीकंदन के कई पोस्टर चिपकाए गए
दरअसल, तिरुवनंतपुरम से रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जब पलक्कड़ स्थित शोरानूर स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन के स्वागत के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बोगी पर पार्टी सांसद वीके श्रीकंदन के कई पोस्टर चिपका दिए। सांसद के समर्थकों ने पोस्टर चिपका कर शोरानूर में ट्रेन का स्टॉपेज सुनिश्चित करवाने के लिए उन्हें बधाई दी थी। ट्रेन शोरानूर पहुंची तो सांसद और उनके समर्थक स्टेशन पर मौजूद थे।
बाद में आरपीएफ जवानों ने हटाए पोस्टर
हालांकि, बाद में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) जवानों ने पोस्टर हटाकर मामले में केस दर्ज कर लिया। घटना मंगलवार शाम 5:10 बजे की बताई जा रही है। आरपीएफ ने बीजेपी युवा मोर्चा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को ट्रेन में पोस्टर लगाने के लिए नहीं कहा गया था।
यह भी पढ़ें-