Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. स्टेडियम की VIP गैलरी से 15 फीट नीचे गिरीं कांग्रेस विधायक, सिर और रीढ़ में गंभीर चोट; वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा

स्टेडियम की VIP गैलरी से 15 फीट नीचे गिरीं कांग्रेस विधायक, सिर और रीढ़ में गंभीर चोट; वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा

कांग्रेस विधायक उमा थॉमस एक डांस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं, जिसका उद्घाटन संस्कृति मामलों के मंत्री साजी चेरियन द्वारा किया जाना था। वह VIP पवेलियन में अपनी सीट की ओर बढ़ रही थीं, तो वे एक बैरिकेड से टकराईं और लगभग 15 फीट नीचे गिर गईं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 30, 2024 7:29 IST, Updated : Dec 30, 2024 7:29 IST
uma thomas
Image Source : SOCIAL MEDIA कांग्रेस विधायक उमा थॉमस

कोच्चि: केरल में त्रिक्ककारा से कांग्रेस की विधायक उमा थॉमस रविवार शाम को जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की गैलरी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है और उनका उपचार किया जा रहा है। लहूलुहान स्थिति में विधायक को स्वयंसेवकों और अन्य लोगों ने स्टेडियम के पास एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें कि उमा थॉमस दिवंगत कांग्रेस नेता पी.टी. थॉमस की पत्नी हैं और त्रिक्काकारा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। 2021 में पी.टी. थॉमस के निधन के बाद कांग्रेस ने उमा को चुनाव में उतारा।

अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में चोटें आई हैं, साथ ही पसलियों में फ्रैक्चर के कारण फेफड़ों में इंटरनल ब्लीडिंग हो रहा है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि विधायक की हालत अब भी गंभीर है और उन्हें ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि स्टेडियम की ‘वीआईपी गैलरी’ से लगभग 15 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद उनका सिर जमीन पर जा लगा।

कई नेता पहुंचे अस्पताल

सूत्रों ने बताया कि उमा थॉमस एक नृत्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं, जिसका उद्घाटन संस्कृति मामलों के मंत्री साजी चेरियन द्वारा किया जाना था। अस्पताल पहुंचे उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एक विशेषज्ञ टीम जल्द ही अस्पताल के डॉक्टरों के साथ मिलकर उपचार करेगी। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एक विशेषज्ञ चिकित्सा टीम उमा थॉमस की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करेगी। विपक्ष के नेता वी डी सतीशन भी अस्पताल पहुंचे और कहा कि उनकी प्राथमिकता घायल विधायक के लिए तत्काल उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करना है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

शख्स ने पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, कॉलर भी पकड़ा, सामने आया चौंकाने वाला VIDEO

ओडिशा में बड़ा हादसा! श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 4 की मौत; 40 लोग घायल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement