Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम बोले, 'सरकार ने 2000 का नोट बंद करके अच्छा किया'

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम बोले, 'सरकार ने 2000 का नोट बंद करके अच्छा किया'

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार बाजार में 1000 रुपये के नोट को फिर से पेश करेगी और कहा कि 1000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को वापस लेना एक बड़ी गलती थी।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : May 21, 2023 16:50 IST, Updated : May 21, 2023 17:17 IST
Central Government, Narendra Modi, P. Chidambaram, Congress, Demonetisation, Rs 2000 note banned
Image Source : FILE कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम

नई दिल्ली: शुक्रवार 19 मई को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के एक निर्देश ने साल 2016 की याद दिला दी। RBI ने  2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा कर दी है। रिजर्व बैंक ने लोगों को 23 मई से 30 सितंबर तक का समय दिया है, इस बीच आप बैंक में जाकर नोट बदल सकते हैं। वहीं अब इस फैसले को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि वह केंद्र सरकार द्वारा 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने के फैसले से खुश हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो गलती की थी उसे सुधारने में सात साल लग गए।

'उम्मीद है किसरकार बाजार में 1000 रुपये के नोट को फिर से पेश करेगी'

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार बाजार में 1000 रुपये के नोट को फिर से पेश करेगी और कहा कि 1000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को वापस लेना एक बड़ी गलती थी और देश के लोगों ने इसे स्वीकार नहीं किया था। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्ष ने तब बाजार में 2000 रुपये के नोटों को पेश करने का जोरदार विरोध किया था।

2000 का नोट बाजार में लाना सरकार की एक बड़ी गलती थी 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तब दावा किया था कि 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट काले धन के चलन में हैं, इसलिए उन नोटों को वापस ले लिया और 2000 रुपये के नए नोट पेश किए जो न केवल एक गलती थी बल्कि जल्दबाजी में उठाया गया कदम था। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के कदम ने आम आदमी को भ्रमित कर दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement