Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पार्टी के संविधान में बदलाव करने जा रही है कांग्रेस, चुनावी मुद्दों पर फैसले लेने के लिए बनाएगी कमेटी

पार्टी के संविधान में बदलाव करने जा रही है कांग्रेस, चुनावी मुद्दों पर फैसले लेने के लिए बनाएगी कमेटी

अप्रैल में होने वाले एआईसीसी सेशन में कांग्रेस पार्टी अपने सविधान में कुछ महत्वपूर्ण संशोधन कर सकती है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी बनाने पर विचार कर रही है।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Malaika Imam Published : Apr 07, 2025 21:52 IST, Updated : Apr 07, 2025 21:53 IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी
Image Source : PTI कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी आगामी अप्रैल में होने वाले AICC सेशन में अपने संविधान में कुछ महत्वपूर्ण संशोधन कर सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस सेशन में एक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है, जिसके तहत कांग्रेस एक नई 'इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी' का गठन करेगी। इस समिति का मकसद चुनावी रणनीति और चुनावी मुद्दों पर फैसले लेना होगा।

चुनावी निर्णय प्रक्रिया को मजबूत करना

कांग्रेस की सबसे ताकतवर इकाई या डिसीजन मेकिंग बॉडी यानी कांग्रेस कार्यकारी समिति (CWC) के बाद अब इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी भी एक ताकतवर कमिटी होगी। इस समिति का मुख्य कार्य चुनावी रणनीतियों को तैयार करना, चुनावी नरेटिव तय करना और चुनाव से जुड़ी सभी अहम फैसले लेना, जिसमें गठबंधन से जुड़े निर्णय भी लिए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी के संविधान में ऐसी किसी कमेटी का प्रावधान नहीं है, लिहाजा पार्टी अपने सविधान में संशोधन का प्रस्ताव अप्रैल में होने वाले एआईसीसी सेशन में पास करेगी।

इन नेताओं को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

इस नई इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी। खास तौर से उन नेताओं को इस समिति में स्थान मिलेगा जिनका चुनावी राजनीति में अच्छा अनुभव है। पार्टी के अंदर अभी से चर्चा शुरू हो गई है कि इस समिति का संयोजक कौन होगा और किसे बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। 

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को इस कमेटी का संयोजक बनाए जाने की संभावना है। वहीं, अशोक गहलोत को इस कमेटी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है। इनके नेतृत्व में चुनावी रणनीतियां बनाई जा सकती हैं और पार्टी की चुनावी नीति को मजबूत किया जा सकता है।

प्रियंका गांधी का नाम भी चर्चा में

कांग्रेस के कुछ नेता चाहते हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस कमेटी का नेतृत्व करें, लेकिन इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें-

नकली पिस्तौल दिखा छात्रा ने कॉलेज में काटा बवाल, स्टाफ को धमकाया, जमकर की तोड़फोड़- VIDEO

VIDEO: साथियों से मिलने थाने पहुंचा था युवक, सब-इंस्पेक्टर ने थप्पड़ जड़ फाड़ दिया कान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement