Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. "सोनिया-राहुल को नेहरू सरनेम रखने में शर्म क्यों?" पीएम के बयान पर राज्यसभा में कांग्रेस लाई विशेषाधिकार का नोटिस

"सोनिया-राहुल को नेहरू सरनेम रखने में शर्म क्यों?" पीएम के बयान पर राज्यसभा में कांग्रेस लाई विशेषाधिकार का नोटिस

संसद के बजट सत्र के पहले चरण में 9 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में गांधी परिवार के सदस्यों पर सीधा हमला बोलते हुए पूछा था कि उन्हें नेहरू उपनाम का इस्तेमाल करने में शर्म क्यों आती है।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Swayam Prakash Published : Mar 17, 2023 14:08 IST, Updated : Mar 17, 2023 14:08 IST
पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का विशेषाधिकार का नोटिस
Image Source : FILE PHOTO पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का विशेषाधिकार का नोटिस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का एक नोटिस दिया है। उन्होंने इस नोटिस में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेहरू उपनाम रखने का सुझाव देना, दोनों नेताओं के विशेषाधिकार का उल्लंघन है और सदन की अवमानना है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने अपने नोटिस में क प्रधानमंत्री के उस सुझाव को ‘‘हास्यास्पद’’ करार दिया कि उन्हें (सोनिया और राहुल) नेहरू उपनाम का इस्तेमाल करने में क्यों शर्म आती है। 

"नेहरू सरनेम का इस्तेमाल करने में शर्म क्यों आती है?"

गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र के पहले चरण में 9 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में गांधी परिवार के सदस्यों पर सीधा हमला बोलते हुए पूछा था कि उन्हें नेहरू उपनाम का इस्तेमाल करने में शर्म क्यों आती है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि 600 सरकारी योजनाएं सिर्फ गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसी कार्यक्रम में अगर नेहरू के नाम का उल्लेख नहीं होता है तो कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं और उनका खून एकदम गर्म हो जाता है कि नेहरू जी का नाम क्यों नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘‘मुझे ये समझ नहीं आता है कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम (उपनाम) रखने से डरता क्यों है । क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने से। क्या शर्मिंदगी है। इतना बड़ा महान व्यक्तित्व अगर आपको मंजूर नहीं है, परिवार को मंजूर नहीं है और हमारा हिसाब मांगते रहते हो।’’ 

पीएम के बयान को वेणुगोपाल ने बताया ‘‘अपमानजनक’’
के सी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को पता है कि पिता का उपनाम बेटी को नहीं मिलता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह जानने के बावजूद प्रधानमंत्री ने मजाक उड़ाया।’’ वेणगोपाल ने नोटिस में कहा है कि प्रधानमंत्री का लहजा और अभिप्राय ‘‘अपमानजनक’’ था। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आक्षेप के समान है जो उनके विशेषाधिकारों का उल्लंघन करता है और सदन की अवमानना के समान भी है।’’ उन्होंने नोटिस में कहा, ‘‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक, अरुचिकर और मानहानिकारक टिप्पणी करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही की मांग करता हूं।’’ 

ये भी पढ़ें-

राहुल गांधी से मिली थी यौन शोषण की पीड़िताएं, दिल्ली पुलिस ने मांगे नाम तो बोले- टाइम नहीं है

अतीक की पत्नी के पास 3 बंदूकें, पूरे परिवार में 7 असलहे, सामने आई 'गन कुंडली'
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement