Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Comments On Mamta Banarjee: भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल पुलिस को किया चैलेंज, कहा- अगर हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए

Comments On Mamta Banarjee: भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल पुलिस को किया चैलेंज, कहा- अगर हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए

Comments On Mamta Banarjee: भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल के पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मुझे ‘‘हत्यारी और भ्रष्ट’’ तृणमूल कांग्रेस से शालीनता व नैतिकता सीखने की जरूरत नहीं है

Written By: Pankaj Yadav
Published on: July 08, 2022 17:35 IST
Dileep Ghosh- India TV Hindi
Image Source : ANI Dileep Ghosh

Highlights

  • भाजपा नेता ने पुलिस को दी चुनौती, कहा- मुझे गिरफ्तार करके दिखाए
  • तृणमूल कांग्रेस के अत्याचरों के खिलाफ आवाज उठाते रहूंगा
  • मैं हत्यारी टीएमसी से नैतिकता या शालीनता नहीं सीखूंगा

Comments On Mamta Banarjee: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी और कहा कि उन्हें ‘‘हत्यारी और भ्रष्ट’’ तृणमूल कांग्रेस से शालीनता व नैतिकता सीखने की जरूरत नहीं है। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ घोष की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। घोष ने टीएमसी के एक प्रतिनिधिमंडल की राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात के कुछ घंटे बाद पुलिस को यह चुनौती दी है। 

राज्य में TMC के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाते रहूंगा -दिलीप घोष

धनखड़ ने बनर्जी के खिलाफ घोष की टिप्पणी से संबंधित मामले पर गौर करने का आश्वासन दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख घोष ने दावा किया कि उन्होंने बनर्जी के खिलाफ कोई अनुचित टिप्पणी नहीं की और उनकी टिप्पणी केवल उनके ‘‘राजनीतिक अवसरवाद व असंगति’’ के संदर्भ में थी। भाजपा नेता ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के प्रतिनिधित्व वाले भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी ‘‘कट मनी संस्कृति और तृणमूल कांग्रेस द्वारा विरोधियों पर किए गए अत्याचारों’’ के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने गुरुवार रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पश्चिम बंगाल पुलिस को मुझे गिरफ्तार करने की चुनौती देता हूं। मैंने कोई ‘कट मनी’ नहीं ली है, न ही मैंने किसी की हत्या की है। मैंने किसी की संपत्ति को नहीं जलाया है और न ही उन्हें लूटा है। मैंने अपने विचारों का विरोध करने के लिए लोगों को नहीं पीटा है। अगर, फिर भी कानून के रखवाले मुझे सलाखों के पीछे डालना चाहते हैं, मैं उन्हें पुलिस भेजने की चुनौती देता हूं।’’ 

मुझे TMC से नैतिकता या शालीनता सीखने जरूरत नहीं है -दिलीप घोष

घोष ने आरोप लगाया, ‘‘मैं हत्यारी टीएमसी से नैतिकता या शालीनता नहीं सीखूंगा, जिसने पिछले साल के विधानसभा चुनावों के बाद से हमारी पार्टी के नेताओं व जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की जान ले ली। मैं उन भ्रष्ट लोगों से कुछ नहीं सीखूंगा जो सरकारी धन का गबन करते हैं और गरीब लोगों के लिए उपलब्ध मदद को अपने रिश्तेदारों को देते हैं।’’ दरअसल घोष ने ‘इंडिया टुडे ईस्ट कॉनक्लेव’ में एक सत्र के दौरान पिछले राज्य विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के ‘बांग्लार मेये’ (बंगाल की बेटी) अभियान और बाद में गोवा के चुनाव में तटीय राज्य से अपना संबंध बताने के संदर्भ में मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिस पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कड़ी आपत्ति जताई थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement