Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बारिश के कारण बढ़ी सर्दी, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों के लिए मुश्किल भरे अगले 12 घंटे, यहां पढ़ें मौसम अपडेट

बारिश के कारण बढ़ी सर्दी, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों के लिए मुश्किल भरे अगले 12 घंटे, यहां पढ़ें मौसम अपडेट

Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 30, 2023 8:11 IST, Updated : Jan 30, 2023 8:11 IST
देश में मौसम का मिजाज
Image Source : FILE PHOTO देश में मौसम का मिजाज

Weather Update: सर्दी के सितम के बीच रविवार शाम से रुक रुककर हो रही बारिश ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्से में ठंड बढ़ा दी है। वहीं, आज भी मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहने वाला है। मौसम विभाग ने पंजाब, पूर्वी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के पूर्वी हिस्से और नॉर्थ एमपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने इस चेंज को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर बताया है। देश के कुछ हिस्सों में आज भी बूंदाबांदी रहेगी, जिससे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 12 घंटों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, हरियाणा के यमुनानगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल, यूपी के सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा के दूर-दराज के इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस लगातार सक्रिय 

चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलौटी समेत तमाम इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस लगातार सक्रिय है। इसका असर मंगलवार तक रहने की उम्मीद है। राजस्थान के डीग, लक्ष्मणगढ़ और भरतपुर में भी बारिश का अनुमान है।

यूपी के 42 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों में यूपी के सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, मेरठ , हाथरस और मथुरा में बारिश की संभावना जताई है।  इसके अलावा विभाग ने यूपी के 42 जिलों में तेज हवाओं और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभईत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है,जहां विभाग ने तेज हवा चलने का भी अनुमान जताया है। इसके अलावा बुलंदशहर, कासगंज, एटा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है। वहीं, रविवार को नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और आसपास के इलाकों में बारिश हुई।

ये भी पढ़ें-

अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर हिंसक झड़प, खादिमों और बरेलवी जायरीनों में जमकर मारपीट

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट भारत पर सोची समझी साजिश, आरोप ‘झूठ के सिवाय कुछ नहीं’: अडाणी ग्रुप

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement