Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेंगलुरु में पकड़ी गई सबसे खतरनाक ड्रग्स की खेप, कीमत इतनी कि जानकर उड़ जाएंगे होश

बेंगलुरु में पकड़ी गई सबसे खतरनाक ड्रग्स की खेप, कीमत इतनी कि जानकर उड़ जाएंगे होश

बेंगलुरु में करोड़ों रुपये की ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने 2 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। इनके पास से 1 किलो 520 ग्राम MDMA क्रिस्टल, 202 ग्राम कोकीन, 12 MDMA एक्स्टेसी टेबलेट मिली हैं। 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

Reported By : T Raghavan Edited By : Khushbu Rawal Published : Nov 22, 2024 16:36 IST, Updated : Nov 22, 2024 16:36 IST
drugs
Image Source : INDIA TV बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कोकीन और सिंथेटिक ड्रग्स पकड़ी है।

कर्नाटक में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने 3 करोड़ की कोकीन और सिंथेटिक ड्रग्स पकड़ी है। इस सिलसिले में 2 विदेशी नागरिकों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस कमिश्नर दयानांद ने जानकारी देते हुए बताया, "CCB पुलिस ने NDMC, कोकीन, एक्स्टेसी टेबलेट ड्रग्स को बेचने वाले 2 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। 1 किलो 520 ग्राम MDMA क्रिस्टल, 202 ग्राम कोकीन, 12 MDMA एक्स्टेसी टेबलेट मिली हैं। इनके पास से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। सोमदेवनहल्ली पुलिस स्टेशन लिमिट में ये मामला हुआ है।

5 साल पहले पहले नेपाल के रास्ते आए थे भारत

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग लंबे समय से ड्रग पैडलिंग कर रहे हैं। पांच साल पहले ये दोनों नेपाल के रास्ते से भारत आये थे जिसके बाद मुम्बई और दिल्ली में ड्रग्स बेचने का काम करते थे। इसी काम के सिलसिले में ये दोनों बेंगलुरु आये थे लेकिन CCB को समय रहते सूचना मिल गई और इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

केरल का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल अरेस्ट

इसके साथ ही पूर्व बेंगलुरु के एक इलाके में 3 करोड़ का गांजा भी पकड़ा गया है। आंध्रप्रदेश से इसकी तस्करी करने वाले केरल के एक मोस्टवांटेड क्रिमिनल को पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया, "ओडिशा और आंध्र प्रदेश से लाए गए 318 किलो गांजे को गोविंदपुरा पुलिस ने जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 3 करोड़ 25 लाख रुपये है। इस सिलसिले में हमने 3 लोगों को अरेस्ट किया है। ये लोग इनोवा कार से गांजा लेकर जब बेंगलुरु आए तो इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।''

उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी केरल का रहने वाला है और केरल पुलिस के रिकॉर्ड में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है। इस पर हत्या की कोशिश और अन्य कई मामले दर्ज हैं। ये 5-6 महीने पहले बेंगलुरु आया था जहां उसने एक कार ड्राइवर को लालच देकर इस काम के लिए मनाया। कार ड्राइवर, उसकी पत्नी इस आरोपी के साथ आंध्र प्रदेश गए और वहां से गांजा बेंगलुरु में बेचने के लिए लेकर आए और पकड़े गए।

यह भी पढ़ें-

मिजोरम में फिर पकड़े गए करोड़ों के ड्रग्स, ये तस्वीरें देखकर सिर पकड़ लेंगे आप

दिल्ली में फिर पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 900 करोड़ रुपए

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement