Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोचिंग के मालिक ने छात्रा पर फेंका जूता, बेरहमी से लड़कों को पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोचिंग के मालिक ने छात्रा पर फेंका जूता, बेरहमी से लड़कों को पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

जल नीट अकादमी नाम के एक कोचिंग सेंटर के मालिक और प्रशिक्षक ने कुछ छात्रों की बुरी तरह से पिटाई की। इतना ही नहीं एक छात्रा पर उसने जूता भी फेंका।

Reported By : T Raghavan Edited By : Adarsh Pandey Published : Oct 18, 2024 18:51 IST, Updated : Oct 28, 2024 20:28 IST
कोचिंग में टीचर ने छात्रों के साथ किया बुरा व्यवहार
Image Source : INDIA TV कोचिंग में टीचर ने छात्रों के साथ किया बुरा व्यवहार

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के एक कोचिंग सेंटर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे जानकर आपका यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल जल नीट अकादमी नाम के कोचिंग के मालिक ने वहां पढ़ने वाले छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार किया जिसकी उम्मीद उन्होंने कभी नहीं की होगी। अब इस मामले को लेकर छात्रों ने जब उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोचिंग के मालिक ने क्या किया?

आपको बता दें कि जलाल अहमद नाम का शख्स जो अकादमी का मालिक और प्रशिक्षक है उसने एक छात्रा पर जूता फेंका। दरअसल एक छात्रा ने अपने जूते को क्लास के बाहर एक अज्ञात जगह पर छोड़ दिया था। इस कारण उसने क्लास में आकर छात्रा पर उसका जूता फेंका। इसके अलावा उसने कुछ छात्रों को बुरी तरह से पीटा भी है। छात्रों की पीटने का कारण यह सामने आया है कि सुबह के समय क्लास में सोने की वजह से अहमद ने लड़कों को छड़ी से पीटा।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

आपको बता दें कि यह घटना पिछले महीने हुई थी। मगर इस घटना का तब पता चला जब अकादमी के ही एक कर्मचारी और कुछ छात्रों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद इसका फुटेज सामने आया जिसे देखने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य वी. कन्नदासन ने अकादमी जाकर वहां का दौरा किया और छात्रों से मामले की जानकारी ली। इस दौरान छात्रों ने उन्हें सब कुछ बताया और साथ ही अपनी चोटें भी दिखाई।

ये भी पढ़ें-

कैसे साथ आए चंद्रबाबू और पवन कल्याण, NDA में कैसे हुई वापसी? CM नायडू ने किया खुलासा

महाराष्ट्र में MVA के बीच 258 सीटों पर बनी सहमति, झारखंड में RJD के लिए JMM बनी मुसीबत

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement