Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह, जेपी नड्डा से की मुलाकात, महाकुंभ मेले का दिया निमंत्रण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह, जेपी नड्डा से की मुलाकात, महाकुंभ मेले का दिया निमंत्रण

महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अमित शाह, जेपी नड्डा, वीके सिंह और रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कुभ का उन्हें निमंत्रण दिया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 28, 2024 20:09 IST, Updated : Dec 28, 2024 21:05 IST
CM Yogi Adityanath met Amit Shah JP Nadda invited them to Maha Kumbh Mela
Image Source : X सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ 2025  का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ मेले का निमंत्रण देने के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें कुंभ मेले का निमंत्रण दिया। गृहमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की।' इसके अलावा सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह से मुलाकात की।

सीएम योगी ने अमित शाह, रामनाथ कोविंद, जेपी नड्डा से की मुलाकात

रामनाथ कोविंद ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरे आवास पर मुझसे मिलने आए। उन्होंने मुझे आगामी महाकुंभ, एक भव्य आध्यात्मिक उत्सव में आमंत्रित किया। इसके सफल आयोजन के लिए मेरी शुभकामनाएं।' वहीं जनरल वीके सक्सेना ने एक्स पर लिखा, 'आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई और उन्होंने महा कुंभ का निमंत्रण दिया।' बता दें कि महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही है। बता दें कि 13 जनवरी को महाकुंभ मेले की शुरुआत हो रही है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा महाकुंभ मेले का न्यौता सभी लोगों को दिया जा रहा है।

महाकुंभ मेले का यूपी सरकार ने दिया निमंत्रण

इससे पहले राज्य की योगी सरकार के दो मंत्री छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान राज्य सरकार के दो मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी और उन्हें महाकुंभ मेले का निमंत्रण दिया था। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने जानकारी देते हुए बताया था कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ में आने का निमंत्रण भिजवाया गया है। महाकुंभ का निमंत्रण मिलना सौभाग्य की बात है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह राज्य की जनता को यूपी सरकार का निमंत्रण है। योगी सरकार से बात कर महाकुंभ में टेंट लगाने के लिए जगह की भी मांग की जाएगी ताकि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में जाने वाले लोगों के ठहरने की वहां व्यवस्था कराई जा सके।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement