Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु में रुपये के चिह्न को तमिल अक्षर में बदले जाने पर सीएम स्टालिन ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?

तमिलनाडु में रुपये के चिह्न को तमिल अक्षर में बदले जाने पर सीएम स्टालिन ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?

तमिलनाडु सरकार ने अपने पेश किए बजट में रुपये के चिह्न को बदल दिया। इसके बाद से स्टालिन सरकार की जमकर किरकरी हुई। वहीं, अब सीएम एमके स्टालिन ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 16, 2025 22:02 IST, Updated : Mar 16, 2025 22:09 IST
तमिलनाडु में रुपये के चिह्न का विवाद
Image Source : FILE PHOTO तमिलनाडु में रुपये के चिह्न का विवाद

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रुपये के चिह्न विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। सीएम स्टालिन ने रविवार को कहा कि 2025-26 के लिए पेश किए गए राज्य बजट में भारतीय रुपये के प्रतीक को तमिल अक्षर ‘रु’ से बदला जाना इस बात का प्रतीक है कि उनकी पार्टी भाषा नीति को लेकर कितनी दृढ़ है। 

सीएम ने निर्मला सीतारमण पर किया कटाक्ष

स्टालिन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर स्पष्ट हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बजट का लोगो जारी किया था, लेकिन ‘जिन्हें तमिल पसंद नहीं है, उन्होंने इस मुद्दे को ज्यादा उठा दिया।’ मुख्यमंत्री ने अपने नियमित ‘उंगालिल ओरुवन’ (आप में से एक) वीडियो संबोधन में रुपये के चिह्न के मुद्दे पर आलोचना के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया। 

मैंने बजट का लोगा जारी किया- सीएम स्टालिन

स्टालिन ने कहा कि वह इस मामले पर जवाब दे सकती हैं, लेकिन तमिलनाडु की उसके हिस्से की राशि जारी करने की अर्जी पर नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने बजट का लोगो जारी किया था। हमने ‘रु’ शब्द का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया था कि हम भाषा नीति के प्रति कितने दृढ़ हैं। लेकिन जो लोग तमिल को पसंद नहीं करते, उन्होंने इसे बड़ी खबर बना दिया।’ 

बीजेपी ने जताई थी कड़ी आपत्ति

तमिलनाडु सरकार द्वारा बजट में रुपये के चिह्न की जगह ‘रु’ (स्थानीय भाषा में राष्ट्रीय मुद्रा को दर्शाने वाले ‘रुबाई’ का पहला अक्षर) इस्तेमाल किए जाने से विवाद पैदा हो गया था और भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement