Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जीते जी तो किया कमाल मौत के बाद भी 10वीं टॉपर 6 लोगों को दे गया नई जिंदगी, नाम लेते ही रो पड़े शिक्षा मंत्री

जीते जी तो किया कमाल मौत के बाद भी 10वीं टॉपर 6 लोगों को दे गया नई जिंदगी, नाम लेते ही रो पड़े शिक्षा मंत्री

10वीं के एक छात्र की रिजल्ट घोषित होने से पहले मौत हो गई थी। जब रिजल्ट जारी हुआ तो पता चला कि छात्र ने टॉप किया है। इतना ही नहीं टॉपर ने अंगदान कर 6 लोगों को नई जिंदगी भी दी।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 20, 2023 18:46 IST, Updated : May 20, 2023 19:06 IST
10th topper student kerala
Image Source : ANI मृतक टॉपर छात्र सारंग

बोर्ड के रिजल्ट किसी भी छात्र के लिए बहुत मायने रखते हैं। अगर कभी ऐसा हो कि रिजल्ट वाले दिन छात्र के साथ अनहोनी हो जाए तो ऐसे में परिवार के साथ समाज को भी काफी दुख पहुंचता है। बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक छात्र की रिजल्ट घोषित होने से पहले मौत हो गई। जब रिजल्ट की घोषणा की गई तो पता चला कि छात्र ने टॉप किया है। रिजल्ट की घोषणा के दौरान मामला जान राज्य के शिक्षा मंत्री के भी आंख में आंसू आ गए थे। इतना ही नहीं सड़क दुर्घटना में मारे गए 10वीं के टॉपर ने अपने अंगों का दान कर 6 मरीजों की जान बचाई।

पैरेंट्स ने दी मंजूरी

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टॉपर के माता-पिता बिनीश कुमार और रजनीश ने अपने बेटे की मौत की खबर सुन टूट से गए थे, इसके बाद उन्होंने अपने बेटे के अंगों को दान करने का फैसला किया। 16 वर्षीय बेटे बीआर सारंग के अंग दान करने के कारण 6 लोगों की जान बचाई गई। जानकारी दे दें कि गवर्नमेंट बॉयज एचएसएस, एटिंगल के एक छात्र सारंग की 6 मई को वह अपनी मां के साथ एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहे थे, उसी दौरान वडक्कोट्टुकव में कुनंथुकोणम पुल के पास एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां सांरग ने दम तोड़ दिया।

टॉपर की घोषणा होते ही शिक्षा मंत्री भी हुए भावुक

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एसएसएलसी रिजल्ट घोषित होने से पहले बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई, जब रिजल्ट जारी हुआ तो पता चला कि सांरग ने 10वीं के बोर्ड एग्जाम में फुल ए+ ग्रेड हासिल किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने रिजल्ट जारी किया जब वे टॉपर की लिस्ट जारी कर रहे थे तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे भावुक हो गए थे। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मंत्री की आंखों में आंसू आ गए जब उन्होंने बताया कि सारंग ने टॉप ग्रेड हासिल किया था, जिसकी हाल ही में एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। शिवनकुट्टी ने कहा कि, "तिरुवनंतपुरम में एक दुर्घटना में मारे गए 10वीं कक्षा के छात्र सारंग ने सभी विषयों के लिए फुल ए प्लस ग्रेड हासिल किया है।"उन्होंने कहा कि अंगदान करने के परिवार के फैसले से समाज को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement