Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 5 रुपये के कुरकुरे के लिए भयंकर मारपीट, 10 घायल; डर के मारे 20 लोगों ने छोड़ दिया गांव

5 रुपये के कुरकुरे के लिए भयंकर मारपीट, 10 घायल; डर के मारे 20 लोगों ने छोड़ दिया गांव

कर्नाटक में पांच रुपये के लिए दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। ये विवाद कुरकुरे को लेकर शुरू हुआ था। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Amar Deep Published : Dec 23, 2024 18:39 IST, Updated : Dec 23, 2024 18:39 IST
पांच रुपये के लिए दो पक्षों में हुई मारपीट।
Image Source : INDIA TV पांच रुपये के लिए दो पक्षों में हुई मारपीट।

कर्नाटक के दावणगेरे जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के चेन्नागिरी तालुका के होन्नबेगी में महज 5 रुपये के कुरकुरे को लेकर दो परिवारों के बीच भयंकर लड़ाई हो गई। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की इस घटना में 10 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस लड़ाई के बाद से गिरफ्तार की डर की वजह से करीब 20 से अधिक लोग गांव छोड़कर ही फरार हो गए हैं।

एक्सपायर हो गई थी कुरकुरे

दरअसल, होन्नबेगी के आतिफ उल्लाह परिवार और सद्दाम परिवार के बीच हुई मारपीट का पूरा मामला सामने आया है। यहां आतिफ उल्लाह गांव में किराने की दुकान चलाता है। बीते गुरुवार को सद्दाम के बच्चे ने उसकी दुकान से 5 रुपये वाले 2 कुरकुरे के पैकेट खरीदे। घर जाने पर पता चला कि कुरकुरे एक्पायर हो गए थे। जब तक ये बात पता चली तबतक बच्चा एक पैकेट कुरकुरे खा चुका था। इसके बाद सद्दाम ने दुकानदार आतिफ को पैकेट दिखाया। इसके बाद दुकानदार इस पैकेट के 5 रुपये लौटाने के लिए तैयार हो गया, लेकिन बाकी पांच रुपये देने के एवज में खाली पैकेट देने को कहा। 

गाली-गलौच के बाद बढ़ा मामला

इसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। गुस्से में आतिफ ने हाथ चला दिया, जिसके बाद सद्दाम के परिवार ने चेन्नागिरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी। इस पर आतिफ का परिवार भड़क गया और कई लोगों ने मिलकर सद्दाम के परिवार पर हमला कर दिया। दोनों परिवारों के बीच जबदस्त झड़प हुई। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मारपीट की इस पूरी घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। सभी को अलग-अलग जगहों पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में गिरफ्तारी के डर से 20 से ज्यादा लोग गांव छोड़ चुके हैं। गांव में पुलिस तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें- 

परभणी हिंसा के बाद युवक की हिरासत में मौत, राहुल गांधी ने परिजनों से की मुलाकात; सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रास्ता भटक गई वंदे भारत ट्रेन! जाना था गोवा निकल गई कल्याण, वापस लाने में 90 मिनट हुई लेट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement