Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. JNU में भगवान राम पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी, ABVP और लेफ्ट संगठनों के बीच झड़प

JNU में भगवान राम पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी, ABVP और लेफ्ट संगठनों के बीच झड़प

जेएनयू छात्र संघ ने आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के चुनाव में भाग लेने के बारे नें चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी। इस बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और लेफ्ट के छात्रों के बीच झड़प हुई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Oct 29, 2024 22:45 IST, Updated : Oct 29, 2024 23:02 IST
जेएनयू में श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी।
Image Source : PTI जेएनयू में श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी।

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर से छात्र संगठनों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात विश्वविद्यालय संचालन परिषद बैठक (UGBM) में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट के छात्रों के बीच झड़प हुई है। वहीं, जेएनयू छात्र संघ ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी के सदस्यों ने जेएनयूएसयू पदाधिकारियों पर जातिसूचक टिप्पणियां की हैं।

लेफ्ट संगठनों ने क्या कहा?

दरअसल, जेएनयू छात्र संघ ने आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के चुनाव में भाग लेने के बारे नें चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी। ICC यूनिवर्सिटी परिसर में यौन उत्पीड़न की शिकायतों के निवारण के लिए स्थापित निकाय है। विश्वविद्यालय ने 2017 में यौन उत्पीड़न लैंगिक संवेदनशीलन समिति (GSCASH) को खत्म कर दिया था और आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया था। जेएनयू छात्र संघ लंबे समय से इसका विरोध कर रहा है। मंगलवार छात्र संघ ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी के सदस्य जबरन बैठक में घुसकर मंच पर पहुंच गए और उन्होंने उसके सदस्यों के साथ धक्कामुक्की की तथा उन्हें धमकी दी।

जातिसूचक गालियां और धमकी देने का आरोप

जेएनयूएसयू ने कहा कि एबीवीपी के सदस्यों ने अध्यक्ष धनंजय, उपाध्यक्ष अविजित घोष और संयुक्त सचिव मोहम्मद साजिद के साथ ही अन्य छात्रों को परेशान किया। इसके अलावा धनंजय को जातिसूचक गालियां भी दीं। इसके अलावा साजिद को धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।

श्री राम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी- ABVP

वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लेफ्ट छात्र संगठनों भगवान राम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है। एबीवीपी ने जेएनयू की यूजीबीएम में एक वामपंथी सदस्य द्वारा प्रभु श्री राम के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- 50 से ज्यादा आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में, सेना ने किया बड़ा खुलासा

दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में भयंकर जाम, इन इलाकों में रेंगती दिखी गाड़ियां; Video देख पकड़ लेंगे सिर

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement