बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली महिला CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर के ट्रांसफर से जुड़ी खबरों पर सीआईएसएफ का बयान सामने आया है। सीआईएसएफ के बयान से सभी अटकलों पर विराम लग गया है। कुलविंदर कौर का ट्रांसफर नहीं हुआ है। बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया था।
CISF ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सीआईएसएफ ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफस कॉन्स्टेबल कौर अभी भी निलंबित हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच अभी भी जारी है। बता दें कि इससे पहले ऐसी खबरें चल रही थीं कि कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल को नौकरी पर वापस बुला लिया गया है और उनका चंडीगढ़ से बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है। इन्हीं खबरों पर विराम लगाते हुए सीआईएसएफ ने ये दावे खारिज कर दिए हैं।
वहीं, इस मामले में अब कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल का बयान आया है। उसने बताया कि कुलविंदर को उसके पति के साथ बेंगलुरु में अटैच किया गया है। उसने कहा, ''कंगना रनौत से माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। जब कंगना रनौत ने आज तक अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो मेरी बहन भी माफी नहीं मांगेगी।''
कंगना ने बताई थी थप्पड़ कांड की पूरी कहानी
बता दें कि 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था। घटना के बाद एक वीडियो जारी कर कंगना ने कहा था, ‘‘उसने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गाली देनी शुरू कर दी। जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है।'' उन्होंने कहा था, ''मैं सुरक्षित हूं लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर मैं चिंतित हूं। हम उसे कैसे संभालेंगे?''
सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में गुस्साई महिला सिपाही घटना के बाद लोगों से बात करती हुई दिखाई दे रही थी। महिला कर्मी ने वीडियो में कहा, ''कंगना ने एक बयान दिया था कि दिल्ली में किसान 100-200 रुपये लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उस दौरान मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थी।''
मेरी बहन को कोई पछतावा नहीं है- कुलविंदर का भाई
इस घटना के बाद कांस्टेबल कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल ने दावा किया था कि उनकी बहन को कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का कोई पछतावा नहीं है। कपूरथला में किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव महिवाल ने कहा था कि उनकी बहन किसान आंदोलन को लेकर कंगना द्वारा पहले की गई टिप्पणियों से नाराज थीं। महिवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने कौर से मुलाकात की और उनके साथ घटना पर चर्चा की। महिवाल ने कहा, ‘‘कुलविंदर को इस घटना पर कोई पछतावा नहीं है।’’
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी की स्पीच पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कसा तंज, बोलीं- अच्छा स्टैंडअप कॉमेडियन एक्ट किया
'कौन हैं कंगना...सुंदर हैं क्या?' अन्नू कपूर के बयान पर 'क्वीन' का आया रिएक्शन, कही ये बात