Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ब्रह्मपुत्र पर चीन के बांध को लेकर भारत अलर्ट, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कह दी बड़ी बात

ब्रह्मपुत्र पर चीन के बांध को लेकर भारत अलर्ट, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कह दी बड़ी बात

ब्रह्मपुत्र पर चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने का ऐलान किया है। इस बांध को लेकर भारत अलर्ट है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में बड़ी बात कही है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 08, 2025 6:33 IST, Updated : Jan 08, 2025 8:16 IST
चीन के बांध पर भारत की ओर से बयान।
Image Source : AP/PTI चीन के बांध पर भारत की ओर से बयान।

भारत का पड़ोसी देश चीन तिब्बत क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी पर एक विशाल बांध का निर्माण करने जा रहा है। चीन की इस योजना को लेकर भारत भी पूरी तरह से सतर्क है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ये बयान दिया है। आपको बता दें कि हाल ही में चीन ने ये ऐलान किया है कि वह ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने की योजना बना रहा है। ब्रह्मपुत्र नदी इसलिए भी अहम है क्योंकि ये नदी तिब्बत से निकलकर भारत होते हुए बांग्लादेश जाती है। यह दुनिया की 15वीं सबसे लंबी नदी है।

भारत ने क्या कहा?

चीन की ओर से ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने की घोषणा के बाद भारत की ओर से बयान जारी किया गया है। भारत ने कहा है कि वह इस मामले में अपने हितों की रक्षा के लिए निगरानी जारी रखेगा और आवश्यक कदम उठाएगा। जानकारी के मुताबिक, भारत ने चीन से ये सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि ब्रह्मपुत्र के ऊपरी इलाकों में होने वाली गतिविधियों से निचले बहाव वाले इलाकों के हितों को कोई नुकसान न पहुंचे।

राजनाथ सिंह क्या बोले?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा कि भारत सरकार इस मामले को लेकर सतर्क है। राजनाथ सिंह ने आगे कहा- ‘‘पहले जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन अब जब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है।’’

चीन ने क्या कहा है?

दूसरी ओर ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध के मामले में चीन का कहना है कि बांध की प्रस्तावित परियोजना गहन वैज्ञानिक सत्यापन के आधार पर तैयार की गई है। इससे नदी प्रवाह के निचले इलाकों में स्थित भारत और बांग्लादेश पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। बता दें कि ब्रह्मपुत्र नदी पर इस बांध का नाम 'यारलुंग जांगबो' होने जा रहा है। बांध में करीब 137 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की लागत लग सकती है।

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी, 'जजों के वेतन-पेंशन के लिए पैसे नहीं, मुफ्त की योजनाओं के लिए हैं'

अतुल सुभाष की मां को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से पोते की कस्टडी, निकिता के वकील ने बताया कहां है AI इंजीनियर का बेटा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement