Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चीन डाल रहा डोरे, पर बांग्लादेश का भरोसा भारत पर, आज से शुरू हुआ दोनों देशों के संबंधों का नया अध्याय

चीन डाल रहा डोरे, पर बांग्लादेश का भरोसा भारत पर, आज से शुरू हुआ दोनों देशों के संबंधों का नया अध्याय

बांग्लादेश चीन की चाल को समझता है। यही कारण है कि वह भारत से पारंपरिक रिश्ते को ही ज्यादा अहमियत देता है। इसी आपसी रिश्तों का एक नया अध्याय आज शनिवार को शुरू हुआ जब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने ‘भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन’ का उद्घाटन किया।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Mar 18, 2023 20:59 IST, Updated : Mar 18, 2023 23:41 IST
पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने ‘भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन’ का उद्घाटन कि
Image Source : FILE पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने ‘भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन’ का उद्घाटन किया।

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देशों पर चीन डोरे डालता रहा है।  चाहे वो नेपाल हो, श्रीलंका या बांग्लादेश। लेकिन बांग्लादेश चीन की चाल को समझता है। यही कारण है कि वह भारत से पारंपरिक रिश्ते को ही ज्यादा अहमियत देता है। इसी आपसी रिश्तों का एक नया अध्याय आज शनिवार को शुरू हुआ जब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने ‘भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन’ का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने शनिवार को उत्तरी बांग्लादेश में डीजल की आपूर्ति करने के लिए 377 करोड़ रुपये की लागत वाली पाइपलाइन परियोजना ‘भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन’ का उद्घाटन किया। इस परियोजना के बाद भारत से बांग्लादेश को डीजल आपूर्ति में खर्च कम होगा और कार्बन उत्सर्जन भी घटेगा। मोदी ने उद्घाटन के दौरान कहा कि इस पाइपलाइन से भारत-बांग्लादेश के संबंधों का नया अध्याय शुरू होगा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समय, भारत से बांग्लादेश को डीजल आपूर्ति 512 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग से की जाती है। 131.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से असम में नुमालीगढ़ से बांग्लादेश तक हर साल 10 लाख टन डीजल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ परिवहन व्यय कम होगा, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी। 

उन्होंने कहा, “यह पाइपलाइन उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे कई विकासशील देशों के संदर्भ में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।” पाइपलाइन परियोजना का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। दोनों देशों के बीच यह पहली सीमापार ऊर्जा पाइपलाइन है। इसे लगभग 377 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जिसमें से 285 करोड़ रुपये बांग्लादेश में पाइपलाइन बिछाने में खर्च हुए हैं। यह राशि भारत ने अनुदान सहायता के तहत खर्च की है।

2018 में रखी गई थी इस पाइपलाइन की आधारशिला

इस पाइपलाइन की आधारशिला दोनों प्रधानमंत्रियों ने सितंबर, 2018 में रखी थी। नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड बांग्लादेश को 2015 से पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने परियोजना के संबंध में लगातार सुझाव देने के लिए शेख हसीना का आभार जताया और दोनों देशों के लोगों के हितों के लिए आगे भी काम करने की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा कि पाइपलाइन पर काम कोविड महामारी के बावजूद जारी रहा और इससे परिवहन व्यय में कमी आएगी। इसके साथ ही वैकल्पिक मार्ग की अपेक्षा इस मार्ग से डीजल आपूर्ति करने से कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा। उन्होंने कहा, “विश्वसनीय और टिकाऊ डीजल आपूर्ति कृषि क्षेत्र के लिए फायदेमंद होगी। इसका फायदा उद्योगों को भी होगा।” 

दोनों देशों के विकास को मिलेगी गति: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस पाइपलाइन से बांग्लादेश के विकास को गति मिलेगी और दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ने का यह बेहतरीन उदाहरण साबित होगा।” दोनों देशों के बीच ऊर्जा व्यापार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “दोनों देशों में पेट्रोलियम व्यापार एक अरब डॉलर को पार कर चुका है।” बांग्लादेश इस क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार और सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। 

ये भी पढ़ें:

'हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले संविधान के दुश्मन', बागेश्वर सरकार पर बरसे ओवैसी, जानें अतीक अहमद पर क्या कहा?

इस्लामाबाद में पुलिस और समर्थकों में झड़प के बीच इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट रद्द

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement