Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. छत्तीसगढ़ में दो समुदायों की बीच हिंसक झड़प, चली लाठियां-लहराए तलवार, 11 लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में दो समुदायों की बीच हिंसक झड़प, चली लाठियां-लहराए तलवार, 11 लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में जमकर बवाल मचा जिसमें दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। तनाव जारी है।

Edited By: Kajal Kumari
Published : Apr 09, 2023 7:21 IST, Updated : Apr 09, 2023 8:22 IST
chhattisgarh violence
छत्तीसगढ़ में हिंसक वारदात

छत्तीसगढ: राज्य के बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में शनिवार की शाम अचानक हिंसा भड़क उठी, जहां दो समुदाय आपस में भिड़ गए और एक युवक की मौत हो गई। इस हिंसक झड़प में तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं और मामले में अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े में ही दो समुदाय आपस में भिड़ गए जिसमें 23 साल के एक युवक की मौत हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के कल जमकर बवाल हुआ, जिसमें दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ, लाठियां चलीं और तलवार लहराए गए। दंगे की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और जिस गाड़ी से पुलिसवाले गांव पहुंचे उसे आग के हवाले कर दिया गया जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि पुलिस के सामने ही एक समुदाय विशेष ने दूसरे पर हमले की कोशिश की जिसके बाद लाठीचार्ज कर इन्हें खदेड़ा गया।

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि आज दिनांक 08/04/23 को ग्राम बीरनपुर थाना साजा जिला बेमेतरा में दो बच्चो की लड़ाई हो गई, जिसमे दो समुदायों में आपसी विवाद बढ़ जाने से गांव के एक युवक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू उम्र 22 वर्ष की हत्या होने पर थाना साजा में अपराध पंजीबद्ध कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  

गिरफ्तार आरोपियों का नाम 

1 निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन 
2 रशीद खान पिता बहाल खान 
3 मुख्तार पिता रशीद खान 
4 अकबर खान पिता रमजान खान 
5 अब्दुल खान पिता अकबर खान 
6 नवाब खान पिता सेहत्तर खान 
7 अयूब खान पिता सरदार खान 
8 शफीक पिता पीला मोहम्मद 
9 बशीर खान पिता बहाल खान 
10 जलील खान पिता मोकमुम 
11 जनाब खान पिता निजामुद्दीन

मृतक युवक का शव आज परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रदेश  के कई बड़े नेता गांव पहुंच सकते हैं। पूरे गांव को छावनी में तब्दील किया गया। आसपास के जिले के बल के साथ आधा दर्जन जिलों के एस पी की भी ड्यूटी लगाई गई है। बीते दिन दो समुदायों में विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव फैला है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement