जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक सीआरपीएफ कैंप तेज हवा का शिकार हो गया है, जिसकी वजह से कैंप की कई बैरकों की छतें टूट गई हैं और 10 जवान घायल हुए हैं। इस घटना पर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विशाल वैभव का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया, 'इस घटना में हुए नुकसान का विस्तृत आंकलन अभी नहीं हो पाया है, लेकिन करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और 10 जवान घायल हुए हैं। जवानों का इलाज किया जा रहा है।'
बता दें कि मौसम विभाग ने भी पहले ही इस बात की आशंका जताई थी कि छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। आशंका के मुताबिक ही जगदलपुर में तेज बारिश हुई और आंधी आई। इसी बीच जवानों के कैंप की छत टूटकर नीचे गिर पड़ी, जिसमें 10 जवान घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों का इलाज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने आज भी सचेत रहने के लिए कहा है। छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें:
'सबूत है तो गिरफ्तार करो', आज CBI के सामने पेश होंगे ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक