Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Chhattisgarh News: ‘उड़ता छत्तीसगढ़’ बन रहा है भूपेश बघेल का राज्य, राष्ट्रीय महिला आयोग ने जताई चिंता

Chhattisgarh News: ‘उड़ता छत्तीसगढ़’ बन रहा है भूपेश बघेल का राज्य, राष्ट्रीय महिला आयोग ने जताई चिंता

Chhattisgarh News: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की बढ़ती बिक्री पर चिंता जताई और कहा कि उन्होंने सुना है कि राज्य ‘उड़ता छत्तीसगढ़’ में बदल रहा है।

Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Published : Sep 14, 2022 20:04 IST, Updated : Sep 22, 2022 19:12 IST
Bhupesh Baghel
Image Source : PTI Bhupesh Baghel

Chhattisgarh News: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की बढ़ती बिक्री पर चिंता जताई और कहा कि उन्होंने सुना है कि राज्य ‘उड़ता छत्तीसगढ़’ में बदल रहा है। शर्मा ने मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से मुलाकात की और उन लंबित शिकायतों पर चर्चा की थी जिसके संबंध में राज्य पुलिस ने आयोग को जवाब नहीं सौंपा है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस को महिलाओं के संबंध में होने वाले अपराधों से निपटने में ढिलाई बरतने पर भी फटकार लगाई।

महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है

राज्य में ऑनलाइन शराब बिक्री की सुविधा के लिए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री (भूपेश बघेल) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराब पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था। लेकिन अब इसे ऑनलाइन सुविधा के जरिए घर बैठे ही डिलीवर किया जा रहा है। इससे महिलाओं को परेशानी हो रही है। जब पुरुष शराब का अधिक सेवन करते हैं तब महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है, जो हम सभी जानते हैं।’’

प्रदेश ‘उड़ता छत्तीसगढ़’ बनता जा रहा है

उन्होंने कहा, ‘‘एक और मुद्दा राज्य में मादक पदार्थों की बिक्री में वृद्धि का है। जब मैंने इसके बारे में डीजीपी (प्रदेश पुलिस प्रमुख) से बात की तो उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की आपूर्ति के लिए राज्य को एक गलियारे के रूप में उपयोग किया जाता है, लेकिन यहां इसकी बिक्री कम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यहां महिलाओं के साथ चर्चा के दौरान मुझे पता चला कि यहां नशीले पदार्थों की बिक्री बढ़ी है और कम उम्र के लोग नशे के शिकार हो रहे हैं। कई लोगों ने मुझसे कहा कि उड़ता पंजाब की तरह प्रदेश ‘उड़ता छत्तीसगढ़’ बनता जा रहा है।’’

रेखा शर्मा राज्य के दौरे पर हैं

उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि 156 मामले हैं, जिनमें से दस को आयोग ने मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से स्वतः संज्ञान में लिया है। इस संबंध में बार-बार रिमाइंडर भेजने के बावजूद राज्य पुलिस ने आयोग को अपना जवाब नहीं भेजा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष सोमवार से राज्य के दौरे पर हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement