Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Chhattisgarh News: देश के इस सूबे में निकली 10 हजार शिक्षकों की भर्ती, पढ़िए पूरी डिटेल

Chhattisgarh News: देश के इस सूबे में निकली 10 हजार शिक्षकों की भर्ती, पढ़िए पूरी डिटेल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा की है कि वह राज्य में 10,000 स्कूली शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करेगी। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jul 23, 2022 13:13 IST, Updated : Jul 23, 2022 13:13 IST
teachers Recruitment
Image Source : FILE PHOTO teachers Recruitment

Highlights

  • छत्तीसगढ़ सरकार 10 हजार स्कूली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी: बघेल
  • 1998 से अब तक राज्य सरकार ने 14,000 शिक्षकों की भर्ती की है
  • तीन मेडिकल काॅलेज भी खोले जाएंगे

छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा की है कि वह राज्य में 10, 000 स्कूली शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करेगी। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम राज्य विधानसभा में चालू वित्त वर्ष 2022.23 के पहले अनुपूरक बजट के मांग प्रस्तावों पर हुई बहस का जवाब देते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा '10,000 नए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। 1998 से अब तक राज्य सरकार 14,000 शिक्षकों की भर्ती की है।'

तीन मेडिकल काॅलेज भी खोले जाएंगे

 बघेल ने कहा कि पशुओं के इलाज के लिए जल्द ही 163 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां शुरू की जाएंगीए जिसके लिए अनुपूरक बजट में 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि 266 करोड़ रुपयेए कोरबाए कांकेर और महासमुंद में मेडिकल कॉलेजों और बिलासपुर में एक कैंसर संस्थान के निर्माण कार्य और चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए 250 करोड़ रुपये तथा आदिवासी क्षेत्रों में देवगुड़ी और घोटुल की स्थापना के लिए 25.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। देवगुडी आदिवासियों के पूजा स्थल हैंए जबकि घोटुल एक परंपरा है जिसके अनुसार युवा लड़के और लड़कियां घोटुल नामक स्थान पर कोई भी त्योहार मनाने आते हैं और वे वहां अपना जीवन साथी चुनने के लिए स्वतंत्र होते हैं। 

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए लिया था 4 हजार करोड़ रुपए का लोन

उन्होंने कहा 'राज्य को मिलने वाले वित्तीय संसाधनों को कम करने के बावजूदए वित्तीय वर्ष 2021.22 में राज्य की राजस्व प्राप्ति 79,688 करोड़ रुपये थीए जिसमें राज्य से 41,000 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति शामिल है जबकि केंद्र से यह 38,688 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था।' उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान राज्य सरकार ने 2021.22 की पहली तिमाही में जन कल्याण कार्यों और पूंजीगत व्यय के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने के लिए 4000 करोड़ रुपये का बाजार ऋण लिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऋण राशि में से 3000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। चर्चा के बाद विधानसभा में चालू वित्त वर्ष के लिए 2904.42 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया गया। पहले अनुपूरक बजट के पारित होने के साथए वित्तीय वर्ष 2022.23 के लिए कुल राज्य बजट का आकार बढ़कर 1 लाख 15 हजार 507 करोड़ रुपये हो गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement