Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. छत्तीसगढ़: पिकअप गाड़ी पर सवार थे दो दर्जन से ज्यागा लोग, ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत

छत्तीसगढ़: पिकअप गाड़ी पर सवार थे दो दर्जन से ज्यागा लोग, ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत

छत्तीसगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। ये दुर्घटना राज्य के बलौदा बाजार जिले में हुआ। बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में एक बच्चे और महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गयी।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: May 15, 2023 9:02 IST
छत्तीसगढ़ में पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO छत्तीसगढ़ में पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर

छत्तीसगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। ये दुर्घटना राज्य के बलौदा बाजार जिले में हुआ। बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में एक बच्चे और महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गयी। वहीं इस एक्सीडेंट पर बलौदा बाजार के एसएसपी दीपक झा ने बताया कि एक पिकअप गाड़ी दो दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही थी। इस गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादासे में 6 लोगों की मौत हो गई। ये दुर्घटना पलारी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गोदा पुल के पास हुई है। 

2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे घायल

जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ में ये भीषण सड़क दुर्घटना पलारी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 130(बी) पर हुई है। दरअसल, एक पिकअप वाहन में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग बैठकर अपने घर जा रहे थे तभी एक इस पिकअप को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ये लोग षष्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रहे थे। तभी पलारी के पास ग्राम गुड़ा पुलिया के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 महिला और 1 बच्चे की मौत हो गई है। 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में भर्ती कराया गया है।

पिछले हादसे में दो महिलाओं समेत चार की मौत
गौरतलब है कि बुधवार को ही छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ था। यहां एक एसयूवी और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एसयूवी सवार दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि जिले के सोंगरा गांव के करीब एक बोलेरो वाहन ट्रक से टकरा गई, जिससे इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया था कि बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के निवासी ग्रामीण बोलेरो वाहन में सवार होकर सूरजपुर जिले के लटोरी गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। उन्होंने बताया कि आज सुबह जब वह अपने गांव लौट रहे थे तब सोंगरा गांव के करीब उनका वाहन ट्रक से टकरा गया। इस घटना में बोलेरो में सवार 10 लोग घायल हो गए थे।  

ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से मारे गए थे 12 लोग
इससे पहले इसी साल फरवरी में छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सांकर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे। ये घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के सांकर गांव के पास उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 से अधिक लोग सवार होकर महाशिवरात्रि के अवसर पर परसही नाला में मेला लगाकर लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें-

3,00,000 साल पुराना फुटप्रिंट... वैज्ञानिकों ने खोजा इंसान का सबसे पुराना पदचिह्न

यूपी निकाय चुनाव में हारे तो विजयी प्रत्याशी पर बरसाए तमाचे, मेरठ से सामने आया 'थप्पड़बाज़' नेता का Video
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement