Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कल से इन स्टेशनों के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें-देख लें पूरी लिस्ट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कल से इन स्टेशनों के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें-देख लें पूरी लिस्ट

त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। खासकर बिहार और यूपी आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रही है। देखें पूरी लिस्ट-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: November 02, 2024 21:35 IST
स्पेशल ट्रेन- India TV Hindi
Image Source : FILE स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। रविवार दोपहर से रात तक रेलवे ने बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल तथा नार्थ-ईस्ट के कई राज्यों से दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें यूपी के प्रयागराज में भी रुकेंगी, जिससे यहां के भी लोग दिल्ली-एनसीआर जा सकेंगे। इसी तरह बिहार, पूर्वांचल के प्रमुख जिलों से मुंबई और देहरादून, जयपुर, सूरत के लिए भी ट्रेंने चलेंगी। 

छठ पर्व को लेकर महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा व राजस्थान से बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए त्योहार विशेष गाड़ियां रविवार से चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में बेंगलुरू-दानापुर- एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी शामिल है जो चार नवंबर को बेंगलुरू से चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज के छिंवकी में भी रुकेगी। यह ट्रेन आठ नवंबर को दानापुर से बेंगलुरू के लिए चलेगी।

देखें ट्रेनों की लिस्ट

उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित विशेष गाड़ी उधना से तीन नवंबर को चलेगी, जो प्रयागराज छिंवकी में भी रुकेगी।

पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल तीन व चार नवंबर को चलेगी, जिसकी वापसी छ व सात नवंबर को होगी। इस ट्रेन का भी ठहराव प्रयागराज छिंवकी में होगा।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-अगरतला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल त्योहार स्पेशल तीन नवंबर को चलेगी, जिसका ठहराव प्रयागराज छिवकी में होगा।

नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट त्योहार विशेष गाड़ी चार नवंबर को चलेगी, जिसका ठहराव प्रयागराज जंक्शन पर भी होगा।

दिल्ली-दानापुर-वाराणसी त्योहार विशेष गाड़ी चार नवंबर को संचालित होगी, जो प्रयागराज जंक्शन पर भी रुकेगी।

पटना से कोटा साप्ताहिक एक्सप्रेस नौ नवंबर को चलेगी, जो प्रयागराज जंक्शन पर रुकेगी।

भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का ठहराव तीन नवंबर को प्रयागराज जंक्शन पर होगा।

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अकाउंट पर साझा की है, जिसमें कहा गया है कि रविवार 03.11.2024 (कल) को इन स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। 

रविवार को चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट-

05635, श्रीगंगानगर - गुवाहाटी स्पेशल 13.20 बजे।

07116, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल 15.20 बजे।

09721, जयपुर-उदयपुर स्पेशल 06.15 बजे ।

09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे ।

04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 23.45 बजे ।

04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल 13.05 बजे।

special trains list

Image Source : TWITTER
स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

04801, सीकर-जयपुर स्पेशल 06.15 बजे

04802, जयपुर-सीकर स्पेशल 19.25 बजे

09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 09.10 बजे

09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे

09621, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 06.35 बजे

04815, जोधपुर-मऊ स्पेशल 17.30 बजे

09619, मदार (अजमेर)- रांची स्पेशल 13.50 बजे

special trains list

Image Source : FILE
स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

04723, हिसार-हडपसर स्पेशल 05.50 बजे

06182, भगत की कोठी (जोधपुर) कोयंबटूर स्पेशल 19.30 बजे

इसके अलावा बान्द्रा-गोरखपुर स्पेशल भी चलेगी।

special trains list

Image Source : FILE PHOTO
स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

गाड़ी नंबर 09093/09094 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-वलसाड जनरल रविवार तीन नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 04:40 बजे चलेगी और सोमवार को शाम 6 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गाड़ी नंबर 09093 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल बोरीवली, पालघर, दहाणू रोड, वापी के साथ वलसाड स्टेशनों पर भी रुकेगी और इस ट्रेन में तीन स्लीपर और 14 जनरल कैटेगरी के कोच रहेंगे।

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement