Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चेन्नई में दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत, 19 अस्पताल में भर्ती

चेन्नई में दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत, 19 अस्पताल में भर्ती

चेन्नई में दूषित पेयजल के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 19 अन्य का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 05, 2024 23:07 IST, Updated : Dec 05, 2024 23:11 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में संदिग्ध दूषित जल पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर के पल्लावरम क्षेत्र में हाल ही में हुई बारिश के बाद पीने के पानी में सीवेज का मिलना बताया जा रहा है, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने अस्पताल का दौरा किया और मरीजों के हालचाल पूछे। उन्होंने बताया कि पानी के नमूनों को विस्तृत जांच के लिए गिण्डी स्थित किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च भेजा गया है। सुब्रमण्यम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतकों की मौत का सही कारण सामने आएगा।

56 और 42 वर्षीय शख्स की मौत

मृतकों की पहचान 56 वर्षीय तिरुवेथी और 42 वर्षीय मोहनरंगम के रूप में की गई है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मोहनरंगम को मृत अवस्था में लाया गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कुल 34 व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 14 को छुट्टी दे दी गई है और 19 मरीजों का इलाज जारी है।

स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि बारिश के दौरान पल्लावरम क्षेत्र का पानी सीवेज से मिलकर दूषित हो गया था, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई। सरकार ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

एमबीबीएस छात्र की अस्पताल में मौत

वहीं, एक अन्य खबर में केरल के अलप्पुझा जिले के कलारकोड के पास 2 दिसंबर की रात हुई एक भीषण दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एमबीबीएस के छात्र एल्बिन जॉर्ज (19) की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, एकनाथ शिंदे को लेकर भी बोल दी अहम बात

फडणवीस कैबिनेट का फॉर्मूला तय, ये विभाग अपने पास रखेगी बीजेपी, अजित से ज्यादा शिंदे के मंत्री- सूत्र

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement