Saturday, March 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तिरुपति मंदिर ट्रस्ट को मिला 1 करोड़ का दान, बैंक में रहेगा पैसा, ब्याज से भक्तों के मुफ्त भोजन का इंतजाम

तिरुपति मंदिर ट्रस्ट को मिला 1 करोड़ का दान, बैंक में रहेगा पैसा, ब्याज से भक्तों के मुफ्त भोजन का इंतजाम

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम दान के पैसे बैंक में रखता है और उससे मिलने वाले ब्याज के पैसे से भक्तों के लिए मुफ्त भोजन का इंतजाम करता है। इस ट्रस्ट के पास करोड़ों की संपत्ति है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 31, 2025 17:19 IST, Updated : Jan 31, 2025 17:19 IST
TTD Chairman B R Naidu
Image Source : PTI टीटीडी के अध्यक्ष बी आर नायडू

आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में तिरुपति मंदिर ट्रस्ट को दान में एक करोड़ रुपये मिले हैं। चेन्नई के एक भक्त ने यह दान खास तौर पर भक्तों के लिए चलाई जाने वाली फ्री खाने की योजना के लिए किया गया है। चेन्नई के एक श्रद्धालु ने शुक्रवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एसवी अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 1 करोड़ रुपये का दान दिया। वेंकटेश कन्नपन ने रंगनायकुला मंडपम में टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सीएच वेंकैया चौधरी को डिमांड ड्राफ्ट के रूप में यह राशि दान की। 

मंदिर निकाय ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "कन्नपन ने टीटीडी के एसवी अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 1 करोड़ रुपये का दान दिया है।" पूर्व सीएम एन टी रामाराव ने 1985 में प्रतिदिन 2,000 तीर्थयात्रियों को मुफ्त भोजन परोसने के लिए वेंकटेश्वर नित्य अन्नदानम बंदोबस्ती योजना शुरू की थी। बाद में, इसे 1994 में श्री वेंकटेश्वर नित्य अन्नदानम ट्रस्ट के नाम से एक स्वतंत्र ट्रस्ट में बदल दिया गया और 2014 में इसे श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट के रूप में बदल दिया गया।

दिन में तीन बार मिलता है मुफ्त भोजन

दुनिया भर से मिलने वाले दान से चलने वाला यह ट्रस्ट राष्ट्रीय कृत बैंकों में धन जमा करता है और उन पर मिलने वाले ब्याज से भक्तों को भोजन परोसने का खर्च चलाता है। यह हजारों भक्तों को पेय पदार्थ बिना किसी शुल्क के देता है और दिन में तीन बार भोजन परोसता है।

देश का सबसे अमीर मंदिर है तिरुपति बालाजी

तिरुपति बालाजी देश का सबसे अमीर मंदिर है। मंदिर के पास 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 टन से ज्यादा सोना, करीब 16000 करोड़ रुपये और अन्य संपत्तियां भी हैं। तिरुपति मंदिर के संचालन और वित्त की देखरेख तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) करता है। TTD भारत में एक स्वतंत्र सरकारी ट्रस्ट है, जिसका प्रबंधन आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। इसका मुख्यालय आंध्र प्रदेश में तिरुमाला, तिरुपति में है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement