Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चेन्नई में हिट एंड रन, तेज रफ्तार BMW की टक्कर से उछलकर 100 मीटर दूर गिरा वीडियो जर्नलिस्ट, हादसे में हुई मौत

चेन्नई में हिट एंड रन, तेज रफ्तार BMW की टक्कर से उछलकर 100 मीटर दूर गिरा वीडियो जर्नलिस्ट, हादसे में हुई मौत

चेन्नई में एलिवेटेड हाइवे पर एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार वीडियो जर्नलिस्ट की जान ले ली। टक्कर इतनी तेज थी कि वीडियो जर्नलिस्ट हवा में उछलकर 100 मीटर दूर जा गिरा।

Reported By : T Raghavan Edited By : Niraj Kumar Updated on: November 20, 2024 17:33 IST
chennai, BMW- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बीएमडब्ल्यू की टक्कर से वीडियो जर्नलिस्ट की मौत

चेन्नई: चेन्नई में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार BMW कार की टक्कर से तेलुगू चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट की मौत हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि वीडियो जर्नलिस्ट हवा में उछलकर 100 मीटर दूर जा गिरा। यह हादसा एलिवेटेड हाईवे पर हुआ। वीडियो जर्नलिस्ट की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। तेलुगू न्यूज चैनल में कैमरापर्सन थे। इसके साथ ही वे पार्ट टाइम रैपिडो बाइकर के तौर पर भी काम करते थे।

बीएमडब्ल्यू का ड्राइवर फरार

जानकारी के मुताबिक मदुरावॉयल-तांबरम एलिवेटेड बाईपास रोड पर वीडियो जर्नलिस्ट प्रदीप कुमार की बाइक में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि जर्नलिस्ट प्रदीप हवा में उछलकर 100 मीटर दूर जा गिरे। हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू का ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। 

एलिवेटेड हाईवे से नीचे गिरे प्रदीप

आसपास से गुजरनेवाले लोगों ने जब घटनास्थल पर बीएमडब्ल्यू कार और हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाइक देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस को बीएमडब्ल्यू कार और क्षतिग्रस्त बाइक तो मिली लेकिन कोई और नहीं मिला। पुलिस ने जब आसपास ढूंढना शुरू किया तो दुर्घटनास्थल से 100 मीटर दूर एलिवेटेड रोड से नीचे वीडियो जर्नलिस्ट का शव मिला। हादसे में उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, टक्कर के कारण वीडियो जर्नलिस्ट प्रदीप कुमार अपने एलिवेटेड हाईवे से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस बीएमडब्ल्यू कार के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement