Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'इस रूट की वंदे भारत ट्रेन का बदला जाए समय, रेलवे का बढ़ जाएगा राजस्व', मंत्री ने की अश्विनी वैष्णव से ये खास मांग

'इस रूट की वंदे भारत ट्रेन का बदला जाए समय, रेलवे का बढ़ जाएगा राजस्व', मंत्री ने की अश्विनी वैष्णव से ये खास मांग

भारत में सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस है। इस वजह से सभी रेल यात्री इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं। इस बीच, मंत्री ने एक खास रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के समय में बदलाव की मांग की है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 10, 2024 8:54 IST, Updated : Dec 10, 2024 9:05 IST
Vande Bharat Train Timing- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO वंदे भारत ट्रेन के समय बदलने की मांग

कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कर्नाटक के मंत्री ने यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए बेंगलुरु और कलबुर्गी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (22232/22231) के समय को बदलने की मांग की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को 7 दिसंबर को लिखे जॉर्ज के पत्र को उनके कार्यालय ने जारी किया है।

इस रूट के वंदे भारत ट्रेन के समय में बदलाव की मांग

इस पत्र में बताया गया कि ट्रेन संख्या 22232 सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (SMV) टर्मिनल, बैयप्पनहल्ली, बेंगलुरु से दोपहर 2.40 बजे शुरू होकर मंत्रालयम रोड स्टेशन पर रात 8.20 बजे पहुंचती है और फिर अपने गंतव्य कलबुर्गी रेलवे स्टेशन पर रात 11.30 बजे पहुंचती है। मंत्री ने पत्र में लिखा, 'मुझे पता चला कि इस ट्रेन से मंत्रालयम जाने वाले यात्रियों के लिए यह असुविधाजनक है, क्योंकि श्री गुरु राघवेंद्र स्वामी के दर्शन का समय प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 8.30 बजे तक है।'

मंदिर पहुंचने में लगते हैं 40 से 50 मिनट

मंत्री के अनुसार, भक्त रात 8.20 बजे ट्रेन से मंत्रालयम रोड स्टेशन पहुंचते हैं। वहां से मंत्रालयम पहुंचने में कम से कम 40-50 मिनट लगते हैं। मंत्री ने कहा, 'उस समय तक श्री रायरा के दर्शन पूरे दिन के लिए समाप्त हो जाते हैं।'

सुबह 6 बजे से शुरू होते हैं दर्शन

उन्होंने रेल मंत्री को यह भी बताया कि वापसी की यात्रा पर ट्रेन सुबह 5.15 बजे कलबुर्गी रेलवे स्टेशन से शुरू होती है। सुबह 7.10 बजे मंत्रालयम रोड स्टेशन पहुंचती है। दोपहर 2 बजे बेंगलुरु के एसएमवी टर्मिनल पर पहुंचती है। मंत्री ने कहा, 'दर्शन सुबह 6 बजे शुरू होते हैं, इसलिए जो भक्त ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं, वे वंदे भारत ट्रेन में सवार होने के लिए सुबह 7.10 बजे तक मंत्रालयम रोड रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच पाते हैं।'

इस बदले समय की मांग की गई

मंत्री जॉर्ज के अनुसार, यदि ट्रेन एसएमवी टर्मिनल से दोपहर 2.40 बजे के बजाय सुबह 7 या 8 बजे और कलबुर्गी रेलवे स्टेशन से सुबह 5.15 बजे के बजाय सुबह 8.30 या 9 बजे रवाना होती, तो इससे भक्तों को बेहतर सुविधा मिलती। 

बढ़ेगा रेलवे का राजस्व

मंत्री ने अपने पत्र में कहा, 'इसके अलावा, भक्त श्री गुरु राघवेंद्र स्वामी के दर्शन के लिए मंत्रालयम जाने के लिए अपने वाहनों की बजाय ट्रेनों को प्राथमिकता देंगे। इससे विभाग को अधिक राजस्व मिलेगा और यातायात की भीड़ कम होगी।'

पीटीआई के इनपुट के साथ

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement