Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Central Vista Avenue: पीएम मोदी ने किया 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन, कहा- आज आधुनिक भारत की प्राण प्रतिष्ठा हुई है

Central Vista Avenue: पीएम मोदी ने किया 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन, कहा- आज आधुनिक भारत की प्राण प्रतिष्ठा हुई है

Central Vista Avenue: प्रधानमंत्री मोदी के दिल के सबसे करीब और ड्रीम प्रोजेक्ट के एक हिस्से का आज उद्घाटन हो गया है। आज इंडिया गेट के पास पीएम मोदी ने अपने प्रेरणा पुरुष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण भी किया।

Edited By: Swayam Prakash @SwayamNiranjan
Published : Sep 08, 2022 19:08 IST, Updated : Sep 08, 2022 20:28 IST
PM Modi unveils the statue of Netaji Subhas Chandra Bose near India Gate and pays floral tributes to
Image Source : ANI PM Modi unveils the statue of Netaji Subhas Chandra Bose near India Gate and pays floral tributes to him

Highlights

  • न्यू इंडिया को मिला नया 'कर्तव्य पथ'
  • राजपथ झांकी... सेंट्रल विस्टा का कायाकल्प बाकी
  • 75 साल बाद मिटाई गई गुलामी की निशानी

Central Vista Avenue: प्रधानमंत्री मोदी के दिल के सबसे करीब और ड्रीम प्रोजेक्ट के एक हिस्से का आज उद्घाटन हो गया है। आज इंडिया गेट के पास पीएम मोदी ने अपने प्रेरणा पुरुष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया। बता दें कि इंडिया गेट करीब डेढ़ साल से ज्यादा समय से आम जनता के लिए बंद था। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की वजह से इंडिया गेट और आसपास की जगह को बंद कर दिया गया था, जिसे आज उद्घाटन के बाद आम लोगों के लिए खोल दिया गया।

"आज आधुनिक भारत की प्राण प्रतिष्ठा हुई"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के मार्ग ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन करने के बाद संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उपनिवेशवाद का प्रतीक 'किंग्सवे' एक इतिहास बन गया है और हमेशा के लिए मिटा दिया गया है। पीएम ने कहा कि कर्तव्य पथ के रूप में एक नए युग की शुरुआत हुई है। उपनिवेशवाद के एक और प्रतीक से पार पाने पर मैं देश के सभी लोगों को बधाई देता हूं। 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले 8 सालों में हमने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिन पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की छाप थी। वह 'अखंड भारत' के पहले प्रमुख थे जिन्होंने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि आज इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। ब्रिटिश शासन के दौरान, यहां अंग्रेजों के एक प्रतिनिधि की एक मूर्ति खड़ी थी। नेताजी की प्रतिमा की स्थापना के साथ, हमने एक सशक्त भारत के लिए एक नया मार्ग स्थापित किया है।

सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट प्रतिमा का अनावरण 
पीएम मोदी ने गुरुवार शाम 7 बजे दिल्ली में सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन कर दिया। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली की सबसे पसंदीदा जगह जनता के लिए फिर से खोल दी गई। उद्घाटन के साथ ही आज से राजपथ कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने सबसे पहले इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। अबतक इस प्रतिमा की जगह होलोग्राम की मूर्ति थी। सुभाष चंद्रबोस की इस प्रतिमा की ऊंचाई 28 फीट है, इसका वज़न 65 मीट्रिक टन है। जिस स्टोन को तराश कर ये प्रतिमा बनाई गई है, उस ग्रेनाइट के टुकड़े को तेलंगाना के खम्मम से नई दिल्ली लाया गया था।  

लगातार चार दिनों तक उत्सव
कर्तव्य पथ उद्घाटन कार्यक्रम के बाद, अब लगातार चार दिनों तक उत्सव मनाया जाएगा और आज शाम से शुरू हुए उत्सव का समापन 11 सितंबर को होगा। इस दौरान 9, 10 और 11 सितंबर को शाम 7.00 बजे से रात 9 बजे तक हर रोज परफॉर्मेंस होंगे। 

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट क्यों है खास
राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक 3.2 किलोमीटर लंबी सड़क को अब कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाने लगा है। पहले इसे राजपथ कहा जाता था, जहां गणतंत्र दिवस के मौके पर रिपब्लिक-डे परेड होती थी। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नया संसद भवन बनाया गया है। इसकी फिनिशिंग का काम चल रहा है। इस नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के लिए एक-एक बिल्डिंग होगी। इसके अलावा कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट का भी निर्माण किया गया है। जहां सभी मंत्रालयों के ऑफिस एक साथ होंगे। अब मंत्रालयों के दफ्तर अलग-अलग हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री आवास भी अब यहीं पर होगा। अभी प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर है। इसके अलावा उपराष्ट्रपति का आवास भी यहीं पर होगा। यानि राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास, उपराष्ट्रपति आवास, सभी मंत्रालयों का दफ्तर और संसद भवन एक ही जगह पर होंगे। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement