लद्दाख को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया है। अमित शाह ने कहा कि लद्दाख के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। गृह मंत्री ने कहा कि लद्दाख में जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग नए जिले बनाए गए हैं।
पीएम मोदी का विकसित और समृद्ध लद्दाख
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि पीएम मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। लद्दाख में नए जिले जिनका नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग है।
लोगों के दरवाजे तक पहुंचेगा केंद्र सरकार का लाभ
साथ ही शाह ने कहा कि इन सभी पांचों नए जिले में हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक पहुंचाएंगे। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।
पीएम मोदी ने लद्दाख के लोगों को दी बधाई
पीएम मोदी ने इस फैसले की सराहना की और कहा कि यह बेहतर शासन की दिशा में एक कदम है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम ने कहा, 'लद्दाख में 5 नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है। लद्दाख के 5 नए जिलों में सेवाएं और अवसर लोगों के और भी करीब आएंगे। लद्दाख के इन जिलों में रहने वाले लोगों को बधाई।'
लद्दाख में अब हुए कुल 7 जिले
बता दें कि लद्दाख में अभी तक केवल दो जिले थे। लेह और कारगिल। पांच नए जिले बनने से लद्दाख में जिलों की संख्या 7 हो गई है। माना जा रहा है कि लद्दाख में नए जिले बनने से केंद्र शासित प्रदेश में अब और भी ज्यादा विकास होगा।