Saturday, September 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्यों रचा गया था ISRO जासूसी प्रकरण जिसमें नंबी नारायणन को फंसाया गया? CBI का बड़ा खुलासा

क्यों रचा गया था ISRO जासूसी प्रकरण जिसमें नंबी नारायणन को फंसाया गया? CBI का बड़ा खुलासा

साल 1994 में इसरो जासूसी प्रकरण सामने आया था। इस केस में इसरो के पूर्व अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन को फंसाया गया था। अब सीबीआई ने इस मामले में एख के बाद एक कई बड़े खुलासे किए हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: July 11, 2024 9:19 IST
ISRO जासूसी प्रकरण पर बड़ा खुलासा।- India TV Hindi
Image Source : PTI ISRO जासूसी प्रकरण पर बड़ा खुलासा।

सीबीआई ने केरल की एक अदालत में 1994 का इसरो जासूसी प्रकरण को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई ने बताया है कि जासूसी का ये पूरा प्रकरण इसलिए रचा गया था ताकि मालदीव की एक महिला की भारत में अवैध हिरासत को सही ठहराया जा सके। ये प्लान केरल पुलिस के एक तत्कालीन विशेष शाखा अधिकारी ने रचा था। आपको बता दें कि इसी केस में इसरो और भारत के पूर्व अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन को फंसाया गया था। आइए जानते हैं कि सीबीआई ने इस मामले में और क्या-क्या खुलासे किए हैं। 

सीबीआई ने और क्या बताया?

कोर्ट में दायर किए गए आरोप पत्र में सीबीआई ने बताया है कि मालदीव की नागरिक मरियम रशीदा ने केरल पुलिस की तत्कालीन विशेष शाखा के अधिकारी की इच्छा को मानने से मना कर दिया था। इसके बाद विजयन ने रशीदा के ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स और हवाई टिकट ले लिए ताकि रशीदा देश से रवाना न हो पाए। इसके बाद विजयन को पता लगा कि रशीदा इसरो के वैज्ञानिक डी शशिकुमारन के संपर्क में थी। इसके बाद रशीदा और उसकी मालदीव की दोस्त फौजिया हसन पर निगरानी रखी गई।

कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था

कोर्ट में सीबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने सहायक खुफिया ब्यूरो SIB को भी महिलाओं के बारे में सूचना दी थी। हालांकि, विदेशी नागरिकों की जांच करने वाली IB अधिकारियों को इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद रशीदा को वैध वीजा के बिना देश में रहने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। 

आरोप पत्र दायर

CBI ने कोर्ट में बताया है कि जासूसी मामले में नंबी नारायणन और मालदीव की दो महिलाओं समेत पांच अन्य लोगों कथित तौर पर फंसाने के लिए पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। सीबीआई ने बीते माह जून में आरोप पत्र दायर किया था लेकिन ये अब सार्वजनिक हुआ है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मौत के 12 साल बाद क्यों मचा शीना बोरा की हड्डियों के लिए हंगामा? जानें पूरा मामला

VIDEO: लद्दाख की बर्फीली खाई में दबे थे 3 सैनिकों के शव, सेना ने 9 महीने बाद ढूंढ़ निकाला, जानें पूरी घटना

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement