Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र के तहत 11 राज्यों में की छापेमारी, इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड से जुड़ा है मामला

सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र के तहत 11 राज्यों में की छापेमारी, इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड से जुड़ा है मामला

देशभर में हो रहे इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड के बीच सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र 2 चलाया। इस मिशन के तहत सीबीआई ने 11 राज्यों के लगभग 76 ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में सीबीआई ने बतौर डिजिटल सबूत कई चीजों को जब्त किया है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Avinash Rai Published : Oct 19, 2023 17:23 IST, Updated : Oct 19, 2023 18:07 IST
CBI raids 11 states under Operation Chakra 2 case related to international cyber fraud
Image Source : PTI/FILE PHOTO सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र के तहत 11 राज्यों में की छापेमारी

CBI Operation Chakra: केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई द्वारा ऑपरेशन चक्र 2 चलाया गया। इसके तहत सीबीआई ने गुरुवार को देश के अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की। ऑपरेशन चक्र 2 के तहत सीबीआई ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 76 स्थानों पर छापेमारी की है। बता दें कि यह छापेमारी इंटरनेशल साइबर फ्रॉड के मामले में की गई है। इस छापेमारी में सीबीआई ने डिजिटल प्रमाण के तौर पर लैपटॉप, हार्ड डिस्क समेत अन्य दस्तावेजों को बरामद किया। बता दें कि सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई आमेजन और माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत के बाद की गई है। 

Related Stories

ठग विदेशी नागरिकों को बनाते थे शिकार

इस छापेमारी के मद्देनजर सीबीआई ने कहा कि तलाशी के दौरान 48 लैपटॉप, 32 मोबाइल फोन, दो सर्वर की तस्वीरें, 33 सिम कार्ड और पेन ड्राइव्स जब्त किए गए हैं। इस दौरान सीबीआई ने कई बैंक खातों को भी फ्रीज किया है। साथ ही सीबीआई ने 15 ईमेल खातों को उसकी जानकारी समेत जब्त किया है। इससे आरोपियों की उस साजिश का भी पता चला है जिससे वो लोगों को ठगने का काम करते हैं। साथ ही ऑपरेशन चक्र के तहत इंटरनेशनल टेक स्पोर्ट फ्रॉड स्कैम के दो मामले सामने आए हैं। आरोपी कॉल सेंटरों का संचालन कर रहे थे, जिसके जरिए विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाते थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail