Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. NewsClick मामले में सीबीआई का छापा, एफसीआरए उल्लंघन को लेकर केस दर्ज

NewsClick मामले में सीबीआई का छापा, एफसीआरए उल्लंघन को लेकर केस दर्ज

NewsClick मामले में ईडी के बाद अब सीबीआई का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। सीबीआई इस मामले में छापे की कार्रवाई कर रही है। केंद्रीय एजेंसी ने इस संबंध में फॉरेन एक्सचेंज रेगुलेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Niraj Kumar Published : Oct 11, 2023 11:44 IST, Updated : Oct 11, 2023 11:44 IST
न्यूज क्लिक के दफ्तर पर सीबीआई का छापा
Image Source : एएनआई न्यूज क्लिक के दफ्तर पर सीबीआई का छापा

 नई दिल्ली : NewsClick केस में चीन के फंडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद अब सीबीआई ने फंदा कसना शुरू कर दिया है। सीबीआई ने फॉरन एक्सचेंज रेगुलेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यूज क्लिक के दिल्ली दफ्तर पर छापा मारा है। सीबीआई से पहले ईडी ने न्यूज क्लिक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।

दो जगहों पर सीबीआई के छापे 

जानकारी के मुताबिक दो जगहों पर सीबीआई छापे की कार्रवाई कर रही है। NewsClick  दफ्तर और इसके एडिटर के घर पर सीबीआई की टीम सर्च कर रही है।

फॉरेन फंडिंग में गड़बड़ी का आरोप

जानकारी के मुताबिक जो भी विदेशी फंडिंग होती है, उसके नियम होते हैं।  NewsClick मामले में  फॉरेन फंडिंग के नियमों में गड़बड़ी पाई गई जिसके बाद सीबीआई ने NewsClick कंपनी पर फॉरेन एक्सचेंज रेगुलेशन एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू की है।

ईडी ने पीएमएलए के तहत दर्ज किया है केस

दिल्ली पुलिस, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग NewsClick  मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले में ईडी ने पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है। वहीं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने UAPA के तहत और सीबीआई ने एफसीआरए उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement