Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में जवान की पीठ पर PFI लिखने के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताया- यह सब झूठ है

केरल में जवान की पीठ पर PFI लिखने के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताया- यह सब झूठ है

केरल से सोमवार को एक मामला सामने आया था जिसमें एक जवान ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की है और उसकी पीठ पर बैन संगठन PFI का नाम लिखा दिया है। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Adarsh Pandey Updated on: September 26, 2023 17:49 IST
केरल में जवान की पीठ पर PFI लिखने का मामला निकला झूठा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV केरल में जवान की पीठ पर PFI लिखने का मामला निकला झूठा

कोल्लम जिले के चेन्नापारा इलाके में सेना के एक जवान के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि उन लोगों ने उस जवान के साथ मारपीट के बाद उसकी पीठ पर PFI का नाम लिख दिया, जो एक बैन संगठन है। पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिलने के बाद वह जांच में जुट गई। अब मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है।

पुलिस ने मामले में किया बड़ा खुलासा

कोल्लम पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि यह पूरी कहानी सेना के उस जवान ने खुद गढ़ी थी। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जब हमने जवान के परिचित व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ की तब उसने बताया कि, 'उस जवान ने खुद उस शख्स को पीट पर PFI लिखने और उसके हाथ-पैर को बांधने के लिए कहा था।'

जवान के दोस्त ने पुलिस को क्या बताया?

पुलिस ने इस मामले में शाइन के दोस्त को हिरासत में लिया था। उसने पुलिस को बताया कि, 'शाइन ने मुझे अपने पीठ पर वो लिखने के लिए कहा था। मैंने समझा को वह DFI लिखने के लिए कह रहा है मगर उसने कहा कि नहीं, PFI लिखो। इसके बाद उसने मुझे टैप से हांथ बांधने को कहा। यह काम करने के बाद मैं वहां से चला गया।'

पुलिस ने शाइन को हिरासत में लिया

आपको बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उस जवान का नाम शाइन है जो कोल्लम का रहने वाला है। अभी वह राजस्थान में पोस्टेड है और छुट्टी लेकर गांव आया है। पुलिस ने यह भी बताया कि जब शाइन के घर की तलाशी ली गई तब वहां हरा पेंट और टैप बरामद किया गया। गलत खबर फैलाने के आरोप में पुलिस ने शाइन को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें-

'कुछ फैसले हुए जो 21वीं सदी की पूरी दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं' G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

जजों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट की केंद्र सरकार पर सख्त टिप्पणी-'कहने को तो बहुत कुछ है मगर...'

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement