Highlights
- 11 सांसदों ने लिखा ओम बिरला को पत्र
- पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, सुब्रत पाठक और भोला सिंह वीडियो किया था शेयर
- वीडियो एक टीवी न्यूज चैनल द्वारा किया गया था प्रसारित
Rahul Gandhi Viral Video: कांग्रेस के 11 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 3 सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौर, सुब्रत पाठक और भोला सिंह ने राहुल गांधी के एक वीडियो को गलत संदर्भ में साझा किया जिससे देश के सामाजिक तानेबाने को खतरा पैदा हो सकता था। कांग्रेस सांसदों ने बिरला को लिखे एक पत्र में यह बात कही है। इसमें बिरला से यह आग्रह भी किया गया है कि भाजपा सांसदों के इस अनैतिक आचरण को लेकर वह दखल दें और कांग्रेस सांसदों द्वारा की गई शिकायत को संसद की आचार समिति के पास भेजा जाए ताकि इसकी छानबानी और आगे जरूरी कार्रवाई हो सके।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और 10 अन्य सांसदों ने लगाया आरोप
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और 10 अन्य सांसदों ने आरोप लगाया कि राठौर, पाठक और भोला सिंह ने राहुल गांधी का एक छेड़छाड़ वाला वीडियो साझा किया और यह दिखाने का प्रयास किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। उनके मुताबिक, यह वीडियो एक टीवी न्यूज चैनल द्वारा प्रसारित किया गया था जिसने बाद में उसे वापस ले लिया और माफी मांग ली। कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि भाजपा सदस्यों ने फर्जी और तोड़ मरोड़कर खबरें साझा कीं जिसका मकसद दुष्प्रचार फैलाना था।
"ऐसे आचरण को रोकने के लिए प्रभावी हस्तक्षेप किया जाना चाहिए"
कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, "यह बहुत ही गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है जिसकी पुरजोर निंदा होनी चाहिए।" भविष्य में इस तरह के आचरण को रोकने के लिए त्वरित, निर्णायक और प्रभावी हस्तक्षेप किया जाना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र पर चौधरी के अलावा गौरव गोगोई, के.सुरेश, मणिकम टैगोर, रवनीत बिट्टू, एमके राघवन, डीके सुरेश, संतोख सिंह चौधरी, के.जयकुमार, एंटो एंटनी और एस ज्योतिमणि ने हस्ताक्षर किए हैं।
बता दें, कुछ दिनों पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के फर्जी वीडियो मामले में बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत 4 लोगों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने फर्जी वीडियो साझा करने और झूठ फैलाने के लिए छत्तीसगढ़ में FIR भी दर्ज कराई थी।